सोशल मीडिया विकास तथा विनाश दोनों कर रहा है

सोशल मीडिया विकास तथा विनाश दोनों कर रहा है

*युवा बहुत समझदारी से सोशल मीडिया का उपयोग करें- अमित सिंह अतिरिक्त पुलिस आयुक्त*
इन्दौर।भूमंडलीकरण और उदारीकरण ने बाजारवाद ,उपभोक्तावाद को जन्म देकर विदेश में निर्मित सामग्री के माध्यम से भारतीय बाजार में सोशल मीडिया को जन्म दिया, जिसके माध्यम से हम समाज को अधिकतम लाभ देकर, देश और समाज को विकास के अधिकतम स्तर पर तक ले जा सकते हैं ,साथ ही इस सोशल मीडिया के माध्यम से संपूर्ण समाज और मानव सभ्यता को बर्बाद करने के रास्ते पर भी ले जा सकते हैं। कुछ युवा सोशल मीडिया का लाभ ले रहे हैं, वहीं यही सोशल मीडिया समाज एवं युवाओं को बर्बाद भी कर रहा है।
उक्त बातें सहायक पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने अभ्यास मंडल द्वारा प्रेस्टीज स्कूल स्कीम नंबर 74 में विद्यार्थियों के लिए आयोजित “सोशल मीडिया की युवकों युवाओं को सही दिशा दे सकता है” वाद विवाद प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर कहीं।
आज का युवा अपना अधिकांश समय सोशल मीडिया को दे रहा है, जिससे एक और नई-नई जानकारियां तथा संपर्क बढ़ रहें है ,वही अश्लीलता, अपराध बढ़ने तथा समाज को नुकसान करने का कार्य भी सोशल मीडिया कर रहा है। युवा इसका सोच समझकर उपयोग करें ।पालक ,शिक्षक तथा प्रबुद्ध वर्ग इस और ध्यान दें ।

प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ डेविश जैन के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रारंभ में अतिथियों ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर स्पर्धा का शुभारंभ किया ।
अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार
हरेराम बाजपेई ने की।
अतिथियों का स्वागत स्वप्निल व्यास ,मुरली खंडेलवाल, पराग जटाले, शफी शेख़ तथा स्कूल की प्राचार्या ममता शेखावत ने किया ।
कार्यक्रम की भूमिका माला सिंह ठाकुर व रामेश्वर गुप्ता ने प्रस्तुत की ।
निर्णायक चाणक्य दीक्षित, तथा पिंकी मिश्रा थे।
पक्ष
प्रथम -पार्थ मोघे (चमेली देवी)
द्वितीय -नव्या चांडक(सेंट नॉर्बर्ट)
तृतीय -भूतिया जैन(एडवांस अकादमी)

  • विपक्ष
    प्रथम – हर्षिता पंवार(भारतीय संस्कृत शिक्षा संस्थान)
    द्वितीय – आराध्या व्यास(चमेली देवी)
    तृतीय आर्यवीर जैन(एडवांस अकादमी)
    कार्यक्रम का संचालन किया आदित्य सिंह सेगर ने तथा अंत में वैशाली खरे ने आभार व्यक्त किया।