मरीमाता स्थित सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर रोजाना उमड़ रहा भक्तों का सैलाब
इंदौर। मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर गुरूवार शाम को नित्य नूतन श्रृंगार की श्रृंखला में गणेशजी को फूल-पत्तियों और घास-फूस से कुटिया में विराजित कर आकर्षक श्रृंगार किया गया । मंदिर के पुजारी पं. महेन्द्र शर्मा एवं चिराग तिवारी ने लगातार चार घंटे के अथक परिश्रम से भगवान गणेश का उक्त श्रृंगार किया। इसके पूर्व 11 विद्वानों ने मेवा-मिष्ठान का भोग समर्पित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
संयोजक एवं विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि मंदिर पर आज रात उज्जैन के प्रख्यात पीरू पहलवान और साथियों द्वारा वीर तेजाजी की कथा के दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ हुआ। पीरू पहलवान की कथा सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आए हुए हैं। कथा शुभारंभ के पूर्व विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शुक्ला, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, दीपेन्द्रसिंह सोलंकी, यश शुक्ला आदि ने उनका स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 14 सितम्बर को श्रद्धा सांई भजन मंडली के सुमित मधुराज, 15 को कविता यादव, 16 को जय रणजीत भजन मंडल के सतीश शर्मा काका की भजन संध्या और 17 सितम्बर को शर्मा बंधु महावाले की भजन संध्या के आयोजन होंगे।
उन्होंने बताया कि मंदिर पर श्रृंगार दर्शन हेतु भक्तों की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार एवं दाएं-बाएं बेरिकेट्स लगाकर भक्तों को नियंत्रित करने की व्यवस्था की गई है, ताकि चौराहे का यातायात बाधित न हो सके। प्रतिदिन आरती के पश्चात सभी भक्तों के ले प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। मंदिर पर महिला-पुरुषों के लिए दर्शन की पृथक-पृथक कतारें लग रही है।