दोपहिया वाहन चुराने वाले 03 शातिर वाहन चोरों की गैंग, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में

दोपहिया वाहन चुराने वाले 03 शातिर वाहन चोरों की गैंग, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में

★ *आरोपियों से चोरी किए गए कुल 11 दोपहिया वाहन किए पुलिस ने जप्त।*

★ *मुख्य आरोपी राहुल हर्निया के दो ऑपरेशन में हुए कर्जे को चुकाने करता था चोरी, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी जिला अशोकनगर में एक चोरी का अपराध हुआ है पंजीबद्ध।*

इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट वाहन चोरी आदि सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इन घटनाओं की रोकथाम एवं उनमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।  पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर श्री ऋषिकेश मीना द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा इन्दौर श्री शिवेंदु जोशी के मार्गदर्शन में  कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना अन्नपूर्णा को दोपहिया वाहन चोरी करने वाली एक शातिर गैंग को पकड़ने में सफलता मिलीं है।

पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर दिनांक 16.07.2024 को फरियादी डॉ. अमित अत्रे पिता भुवनेश अत्रे उम्र 44 साल निवासी सुदामा नगर इंदौर द्वारा अपनी सुजुकी स्कूटर क्रमांक MP09 uw7647 के चोरी हो जाने की रिपोर्ट की जिस पर से थाना अन्नपूर्णा पर अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार उक्त अपराध एवं अन्य चोरी के अपराधों में माल मुलजिम की पतारसी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक संजू काम्बले को एक विशेष टीम गठित करने हेतु निर्देश दिए गए थे । जिस पर थाना प्रभारी द्वारा चोरी के अपराध में माल मुलजिम की पतारसी हेतु थाना अन्नपूर्णा पर एक विशेष टीम को लगाया। टीम द्वारा थाना अन्नपूर्णा के उक्त चोरी के अपराध में मुखबिर मामूर किए गए एवं घटना स्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया गया, संदेही व्यक्तियों से पूछताछ की गई, घटना स्थल के आसपास से करीब 10 किलोमीटर तक के क्षेत्र के करीब 450 सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए गए। इसी बीच मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नटराज गार्डन के पास चोरी की स्कूटी बेचने की फिराक में खड़ा है, मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचे एवं मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को दूर से देखा एवं चारों तरफ से घेराबंदी की गई, पुलिस को देख उक्त अज्ञात व्यक्ति स्कूटी छोड़ भागा जिसे पुलिस फोर्स द्वारा पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछते उसने अपना नाम *1.राहुल राजपूत उम्र 25 साल निवासी सेक्टर ई सुदामा नगर इंदौर* का होना बताया। उक्त व्यक्ति से मिली स्कूटी के बारे में पूछताछ करते कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया बाद उक्त व्यक्ति को विधिवत मय चोरी की स्कूटी के थाना लाया गया एवं सघन पूछताछ करने पर आरोपी राहुल राजपूत द्वारा उक्त चोरी अपने दो अन्य साथी *2.अजय सिंह परिहार उम्र 23 साल निवासी ग्राम धन्नड पीथमपुर जिला धार एवं 3. राहुल चौहान उम्र 20 साल निवासी हड्डीमहल गुना* के साथ घटित करना बताई ।
बाद पुलिस टीम द्वारा अजय परिहार एवं राहुल चौहान को भी पकड़ा गया उसके बाद दोनों आरोपियों से सघन पूछताछ में उनके द्वारा बताए गए स्थान से कुल 10 दुपहिया वाहन पुलिस टीम द्वारा जब्त किए गए हैं इस प्रकार चोरी के कुल 11 दुपहिया वाहन पुलिस द्वारा जप्त किए गए हैं। आरोपियों द्वारा ये वाहन कहा कहां से चुराए है, इसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।

आरोपी राहुल राजपूत के हर्निया के दो ऑपरेशन हो चुके है, जिसके कारण हुए कर्जे को चुकाने करता था चोरी। राहुल के विरुद्ध पूर्व में भी अशोकनगर में एक अपराध चोरी का होना पाया गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से अन्य चोरी के अपराधों में भी पूछताछ जारी है एवं आरोपियों की माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड ली जा रही है, जिसमे भी कई खुलासे होने की संभावना है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा निरीक्षक संजू काम्बले, सउनि अजय सिंह चौहान, आर. जितेन्द्र सोलंकी, आर. ऋषिकेश रावत, आर. राकेश विश्वकर्मा, आर. सुनील सोनी थाना चंदन नगर एवं साईबर सेल जोन-4 आर. गौरव आर. अरविंद पटेल आर. अजय की सराहनीय भूमिका रही।