कार्यशाला सह बैठक में हेल्पलाइन नंबर के पोस्टर का हुआ विमोचन

100 दिवसीय जागरूकता अभियान में सामुदायिक सहभागिता सप्ताह के अंतर्गत कलेक्टर आशीष सिंह के नेतृत्व में कार्यशाला सह बैठक में हेल्पलाइन नंबर के पोस्टर का हुआ विमोचन

इंदौर । मिशन शक्ति के सामर्थ्य उपयोजना के अंतर्गत संचालित डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत सप्तम सप्ताह सामुदायिक सहभागिता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत आज जिला स्तरीय बैठक सह कार्यशाला में विभिन्न सहभागी विभाग प्रमुख की बैठक और ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के द्वारा मिशन शक्ति की गाइडलाइन के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट हब के उद्देश्य, कार्य ,सम्मिलित योजनाओं और विभागों की जानकारी प्रदान की। इंदौर जिले में किए गए समस्त कार्यों और महिलाओ को दिए जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी गई। DHEW इंदौर द्वारा महिलाओ की सहयाता से संबंधित हेल्पलाइन नंबर्स के पोस्टर का विमोचन आदरणीय कलेक्टर इंदौर, सीइओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन , एडिशनल एसीपी श्रीमती प्रियंका डुडवे, आईआईएम से श्री नवीन कृष्ण राय, सीएमएचओ श्री सत्य बैस, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर श्री हेमंत गुप्ता , एसिस्टनेट कमिश्नर नगर निगम श्री उपाध्याय , जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया, अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती आरती भदौरिया , सहायक संचालक श्री राकेश वानखेड़े ,श्री जय श्रीवास्तव , प्रशासक वन स्टॉप सेंटर इंदौर एवम महू, समस्त परियोजना अधिकारी ,सभी शासकीय अशासकीय संस्थाओं के अधीक्षक , जिला क्रीड़ा अधिकारी ,जिला शिक्षा अधिकारी एवम समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।