हंसदास मठ पर अर्धनारीश्वर के रूप में सूखे मेवों, फूलों से सजे हंसेश्वर महादेव

हंसदास मठ पर अर्धनारीश्वर के रूप में सूखे मेवों, फूलों से सजे हंसेश्वर महादेव

इंदौर,   । एरोड्रम रोड, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर श्रावण के प्रथम सोमवार को हंसेश्वर महादेव का अर्धनारीश्वर के रूप में सूखे मेवे, फूलों, पत्तियों एवं सुगंधित द्रव्यों से मनोहारी श्रृंगार किया गया। हंस पीठाधीश्वर श्रीमहंत स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में श्रावण मास के उपलक्ष्य में मठ पर विभिन्न अनुष्ठान प्रारंभ हुए।। सुबह विद्वान आचार्यों द्वारा अभिषेक, पूजन के अनुष्ठान किए गए। मठ के पं.पवनदास महाराज ने बताया कि इस अवसर पर मठ स्थित सभी देवालयों का आकर्षक श्रृंगार किया गया । मठ पर दिनभर भक्तों द्वारा पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा । संध्या को हंसेश्वर महादेव का सूखे मेवे, फूलों एवं पत्तियों से अर्धनारीश्वर के रूप में मनोहारी श्रृंगार किया गया। देर शाम तक भक्तों का मेला जुटा रहा।