दंपति योगेंद्र रूनवाल को ऑस्ट्रेलिया देश मैं आयोजित शपथ समारोह मैं शामिल होने के लिया इंदौर एयरपोर्ट से विदाई दी गई।।

Bon Voyage – शुभ यात्रा*

डिस्ट्रिक्ट 3233G 1 के प्रथम दंपति योगेंद्र रूनवाल जी को ऑस्ट्रेलिया देश मैं आयोजित शपथ समारोह मैं शामिल होने के लिया इंदौर एयरपोर्ट से  विदाई  

इंदौर । लायन डॉ कुलभूषण जी मित्तल, वाइस एरिया लीडर एरिया 6, के साथ ही पीडीजी एवं इंटरनेशनल डायरेक्ट इंडोर्सी रमेश काबरा , पीडी, निर्मल जैन
पीडीजी सतीश भल्ला जी के सानिध्य में लायंस के कई गणमान्य सदस्यों ने शुभ यात्रा संदेश के साथ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को विदाई दी।

उल्लेखनीय बात यह रही की सभी लायन सदस्य समयबद्ध एवं अनुशासन में एयरपोर्ट पर माननीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट लायन योगेंद्र रूनवाल  का स्वागत एवम अभिनंदन किया, साथ ही लायंस ऑफ डिस्ट्रिक्ट 3233G 1 के कई गदमान्य सदस्यों के सद्भावना संदेश के साथ मुंबई होते हुआ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए।

कार्यक्रम में लायन नरेश रणधर, लायन राजेंद्र सोडाणी, लायन प्रीति धूत, लायन वीरेंद्र, लायन भालिक्का, लायन प्रमोद सोमानी जी लायन वीनस वाणी लायन पंकज काले एवं अन्य कई क्लब्स के अध्यक्ष, सचिव, डिस्ट्रिक्ट के जोन चेयरमैन, डिस्ट्रिक चेयरमैंस काफी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी इंदौर लायन विकास गुप्ता द्वारा किया गया एवं सभी आए हुए सदस्यों को क्रमानुसार गवर्नर इलेक्ट लायन योगेंद्र रूनवाल के स्वागत एवं बधाई संदेश के लिए आमंत्रित किया गया

लायन योगेंद्र रूनवाल दंपति डिस्ट्रिक्ट 3233 G 1 के सभी सदस्यों के इस अभिनंदन समारोह से काफी भावुक होते हुए बहुत ही गर्म जोशी से सभी से मिलते हुए मुंबई के लिए रवाना हुए

इंस्टालेशन लायंस अर्पण आज ही एक अन्य कार्यक्रम मैं लायंस क्लब इंदौर अर्पण का इंस्टॉलेशन समारोह बहुत ही गरिमा में तरीके से आयोजित किया गया । कार्यक्रम वल्लभनगर स्थित इंदौर की एक प्रसिद्ध होटल में किया गया

संस्थापन अधिकारी लायन डॉ कुलभूषण जी मित्तल, वाइस एरिया लीडर एरिया 6, द्वारा बहुत ही शानदार जानदार अंदाज में संस्थापन कराया गया जिसे सभी सदस्यों द्वारा भरपूर सराहा गया

आज के इस कार्यक्रम में लायंस क्लब इंदौर अर्पण के सभी सदस्यों के साथ ही कई विशिष्ट सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था जिसमें डिस्ट्रिक्ट से रीजन चेयरमैन लायन श्रीमती पदमा मेहता, लायन मेहता जी पीडीजी लायन डॉक्टर साधना सोडाणी के साथ ही डिस्टिक कैबिनेट सचिव विकास गुप्ता  भी मौजूद रहे।