खाटू श्याम बाबा की भक्ति बहुत कम समय में भक्त की मुराद पूरी करने वाली–संतोषी माई

खाटू श्याम बाबा की भक्ति बहुत कम समय मेंभ क्त की मुराद पूरी करने वाली–संतोषी माई

अंबिकापुरी स्थित खाटू श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव का समापन – आज से बर्बरिक सेना का दो दिनी सम्मेलन

इंदौर,  । भक्ति मनुष्य को निर्भयता प्रदान करती है। कलियुग में खाटू श्याम को भक्ति का ऐसा स्त्रोत माना गया है, जो बहुत कम समय में अपने भक्त की मुराद और तमन्ना पूरी कर देते हैं। जिन्होंने स्वयं अपने शीश का दान कर दिया हो, उनको किसी अन्य प्रसाद या भोग से प्रसन्न करना संभव नहीं है। वैसे भी भगवान 56 भोग और मेवा-मिष्ठान के भूखे नहीं, हमारी भक्ति-भावना से तृप्त होते हैं। भगवान की प्रसन्नता भक्त की भावना पर ही निर्भर रहती है। खाटू श्याम कलियुग के सबसे सरल और बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं। इसी कारण उनकी लोकप्रियता निरंतर चौतरफा बढ़ रही है।
ये विचार हैं खाटू श्याम अखाड़े के किन्नर महामंडलेश्वर स्वामी संतोषी माई के, जो उन्होंने सोमवार को एयरपोर्ट रोड, अंबिकापुरी स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर के 26वें वार्षकोत्सव में चल रहे खाटू श्याम महायज्ञ की पूर्णाहुति के दौरान व्यक्त किए। महामंडलेश्वर स्वामी गोपालदास महाराज के सानिध्य में जैसे ही महायज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न हुई, समूचा मंदिर परिसर खाटू श्याम सरकार के जयघोष से गुंजायमान बना रहा। इस मौके पर नानीबाई के मायरे की कथा सुना रही श्यामप्रिया मुस्कान शर्मा का सम्मान भी किया गया। सैकड़ों भक्तों ने दीपदान महायज्ञ के अलावा संध्या को बाबा की विशेष आरती और पवित्र ज्योत के दर्शनों का भी लाभ लिया। महायज्ञ की पूर्णाहुति में यजमान समूह के बाबूलाल कुमावत, विजय कालानी, रोशनलाल कुमावत, उमेश अग्रवाल, दीपक खंडेलवाल, ललिता चावड़ा आदि ने भी भाग लिया। पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, महापौर प्रतिनिधि भरत पारेख, भूपेन्द्र केसरी, पार्षद अश्विन शुक्ला ने भी मंदिर आकर श्याम बाबा की पूजा-अर्चना की। अतिथियों का स्वागत उमेश यादव, मनीष जैन, विनोद विश्वकर्मा आदि ने किया। संध्या को सैकड़ों भक्तों ने भजन संध्या का आनंद भी लिया और महाप्रसादी का पुण्य लाभ भी उठाया। मंगलवार को भी मंदिर पर खाटू श्याम बाबा का मनोहारी श्रृंगार कर छप्पन भोग समर्पित किए गए। संचालन संयोजक महंत नीलू बाबा ने किया।
*आज से दो दिवसीय खाटू श्याम अखाड़े से संबद्ध संत सुरक्षा बर्बरिक सेना का सम्मेलन*- महंत नीलू बाबा ने बताया कि मंदिर के वार्षिकोत्सव के साथ ही खाटू श्याम अखाड़े के चतुर्थ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय सम्मेलन भी रखा गया है, जिसमें आचार्य महामंडलेश्वर गिरधर महाराज, महामंडलेश्वर राघवेन्द्र दास महाराज, महामंडलेश्वर गोपाल दास महाराज, महामंडलेश्वर नलिनी दास, महामंडलेश्वर कविता दास, महामंडलेश्वर ऋषि दास एवं महामंडलेश्वर पंकज दास सहित अनेक संत-विद्वान उपस्थित रहकर अखाड़े के विस्तार अन्य ज्वलंत मुद्दों पर विचार-मंथन करेंगे। 19 जून को सुबह 11 बजे से संत सुरक्षा बर्बरिक सेना के सम्मेलन का शुभारंभ होगा।