इंदौर। अन्नपूर्णा रोड स्थित क्रांति कृपलानी नगर सिंधु भवन पर हो रही संगीतमय शनि कथा का आयोजन सिंधी समाज द्वारा किया जा रहा है जिसमें इंदौर शहर के प्रसिद्ध शनि उपासक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर दादू महाराज के मुखारविद से शनि कथा का श्रवण करने पहुंचे । इंदौर भाजपा सांसद प्रतिनिधि डॉ,संतोष वाधवानी और सिख समाज के युवा भाजपा नेता गगनदीप सिंह भाटिया ने पुष्प माला पहनाकर उनका चरण वंदन किया। इस शुभअवसर पर भाजपा सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर संतोष वाधवानी गगनदीप सिंह भाटिया, मनीष केसवानी, मनीष रिजवानी, एमआईसी सदस्य बबलू शर्मा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वाधवानी ने यह भी कहा कि भगवान शनि देव जी की कृपा शुभ कर्म और मानव सेवा करने वाले पर सदैव बनी रहती है समय-समय पर भगवान शनि देव जी की कथा का श्रवण करना इंदौर वासियों के लिए अत्यंत लाभदायक होगा।


