केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की नगर इकाई में महू से रमेश चंद व्यास बने पदाधिकारी
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजकरण चौहान और प्रदेश अध्यक्ष मोनू जायसवाल इंदौर संभाग के अध्यक्ष डॉ ,संतोष वाधवानी के अनुशंसा पर हुई उक्त नियुक्ति
इंदौर। केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन से जुड़े इंदौर नगर उपाध्यक्ष गगनदीप सिंह भाटिया और पवन कुकरेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि महू से समाजसेवी एवं ज्योतिष आचार्य श्री रमेश चंद्र व्यास जी को महू का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया उनके इस मानोनयन पर कहीं राजनेताओं ने शुभकामनाएं दी शुभकामनाएं देने वालों में विशेष रूप से कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर सांसद शंकर लालवानी , विधायक रमेश मेंदोला, सुश्री उषा ठाकुर, सुश्री रोशनी शर्मा, सुनील ,नीरज मोटवानी,प्रेम वाधवानी, गुरमीत सिंह होरा, पंकज तलरेजा, आदिकाई प्रबुद्ध घनौले शुभकामनाएं प्रेषित की


