छावनी में भव्य स्वर्ण रथ यात्रा- भगवान महावीर की 2623 जन्म जयंती

छावनी में भव्य स्वर्ण रथ यात्रा – भगवान महावीर की 2623 जन्म जयंती के परम पावन पवित्र अवसर पर

इंदौर शहर में सर्वप्रथम  श्रीजी को स्वर्ण रथ पर विराजमान कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
संयोगितागंज दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री प्रकाश बड़जात्या एवं मंत्री श्री देवेंद्र सेठी ने बताया कि , *स्वर्ण रथ के सारथी(सोधर्म इंद्र) , दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के पूर्व अध्यक्ष *इंजी.जैन कैलाश वैद* (सेवानिवृत अधीक्षण यंत्री,लोक निर्माण विभाग ) वैद परिवार छावनी को सौभाग्य प्राप्त हुआ।
श्रीजी को लेकर बैठने का सौभाग्य  शीलचंद जैन एवं *खजांची का सौभाग्य प्रदीप दोशी प्राप्त किया।
शोभा यात्रा संयोजक रितेश गोधा एवं महिला संयोजिका श्रीमती मनीषा कासलीवाल ने बताया कि
रथ यात्रा विधि विधान पूर्वक पूजा एवं आरती वकील श्री वीर कुमार जैन परिवार के द्वारा संपन्न की गई। मंदिरजी के पूरे लव लश्कर ,घोड़े, बग्गी, भजन मंडलियों के साथ शहर के हजारों धर्मानुरागी भाई बहिन शोभा मार्ग में भजन भक्ति, जियो और जीने दो,अहिंसा परमोधर्म आदि के जय घोष के साथ गाते बजाते बैंड बाजो के साथ जवरीबाग नसिया जी से होते हुए वापस छावनी आई जहां भगवान महावीर के जन्माभिषेक हुए।
रथ यात्रा में  अक्षय बम, राजकुमार पाटोदी अखिलेश जैन गोपी, कांतिलालजी बम,नकुल पाटोदी, मनीष अजमेरा, आदि, शहर के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।
प्रचार सचिव एम. के. जैन ने बताया कि उल्लेखित है कि सर सेठ हुकुमचंदजी द्वारा निर्मित यह स्वर्ण रथ सदियों से इंदौर शहर में महावीर जयंती के अवसर पर सिर्फ दो ही जगह से निकलता है।
सर्वप्रथम प्रातः छावनी में और दोपहर में पूरे शहर के लिए कांच मंदिर ,इतवारिया बाजार ।
आभार मुनि वैय्यवृत समिति के मंत्री संजय शाह और आनंतनाथ जिनालय के मंत्री श्री देवेंद्र कुमार डोसी ने व्यक्त किया।*