बाबाश्री ट्रस्ट की ओर से कुष्ठ आश्रम की एक और जरूरतमंद बेटी का ब्याह

बाबाश्री ट्रस्ट की ओर से कुष्ठ आश्रम की एक और जरूरतमंद बेटी का ब्याह

गृहस्थी चलाने योग्य ढेरों उपहार भेंट कर किया विदा

इंदौर, । सामाजिक, रचनात्मक एवं परमार्थ के सेवाकर्यों में अग्रणी रहने वाले बाबाश्री पारमार्थिक ट्रस्ट के सौजन्य से शनिवार को जम्बूर्डी हप्सी स्थित कुष्ठ आश्रम, नारायण सांई धाम मंदिर की जरूरतमंद कन्या का विवाह पूरे रस्मो-रिवाज एवं उत्साह के साथ किया गया। नवयुगल को विवाह में विदाई के रूप में गृहस्थी चलाने योग्य ढेरों उपहार भी भेंट किए गए और विवाह के आशीर्वाद समारोह में आए अग्रवाल समाज के मेहमानों ने भी उन्हें अनेक उपहार भेंट किए।
बाबाश्री पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से समाजसेवी जगदीश-सीतादेवी गोयल द्वारा इसके पूर्व भी कुष्ट आश्रम बस्ती में रहने वाली जरूरतमंद कन्याओं के विवाह संपन्न कराए गए हैं। शनिवार को छोटा बांगड़दा स्थित बाबाश्री होटल एंड रिसोर्ट पर संध्या को जम्बूर्डी हप्सी कुष्ठ आश्रम के स्व. दिनेश परमार की बेटी भावना परमार का विवाह स्व. सतीश मोरे के पुत्र योगेश मोरे के साथ संपन्न हुआ। ट्रस्ट की ओर से इस अवसर पर नवयुगल को गृहस्थी चलाने योग्य ढेरों उपहार भी भेंट किए गए।  अग्रसेन महासभा के प्रमोद बिंदल, राजेश मित्तल चौधरी, अरुण-तृप्ति गोयल, प्रज्ञा-नीलेश अग्रवाल, अरुण-आरती गोयल, कविता-विपिन बंसल, निकिता-मन्नालाल अग्रवाल, सीमा-संदीप अग्रवाल, अक्षय-प्राची बंसल, सोनी-हेमंत गोयल, मंजू-मनीष अग्रवाल, ममता-विजय अग्रवाल, गोपाल-मुक्ति अग्रवाल एवं पिंकी-पंकज अग्रवाल सहित अनेक स्नेहीजनों ने नवयुगल को शुभ आशीर्वाद प्रदान कर अनेक उपहारों सहित विदा किया। ट्रस्ट की ओर से मेहमानों एवं वर-वधू पक्ष के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी रखी गई थी। उपस्थित मेहमानों ने बाबाश्री पारमार्थिक ट्रस्ट के इस सेवा कार्य की खुले मन से प्रशंसा की।

विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि