भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद करने के आदेश दिए जाएं
इंदौर। इंदौर प्राइमरी पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.संतोष वाधवानी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग की है कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में चल रही भीषण गर्मी को देखते हुए छोटे बच्चों के स्कूलों को बंद करने के आदेश तत्काल जारी किए जाएं। सुबह 10:00 बजे से ही गर्मी प्रारंभ हो जाती है और वर्तमान में 38 डिग्री सेंटीग्रेड तक इंदौर में तापमान पहुंच रहा है।
स्कूल की ड्रेस और फीस के लिए रख रहे हैं स्कूल चालू
इंदौर प्राइमरी पेरेंट्स एसोसिएशन के संतोष वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनेक स्कूलों बच्चों से फीस वसूलने के लिए और स्कूल की ड्रेस किताबें इत्यादि खरीदने के आर्थिक उद्देश्य के चलते स्कूल चालू रख रहे हैं । इस प्रकार बच्चों की सेहत के साथ भी एक प्रकार का खिलवाड़ है। जब तक तापमान कम ना हो, तब तक छोटे बच्चों के स्कूलों को बंद रखा जाए।
– vinod goyal, reporter



