हंसदास मठ पर दुर्गा सप्तशती के पाठ
,आज रामनवमी पर होंगे विभिन्न अनुष्ठान
इंदौर। बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर चैत्र नवरात्रि महोत्सव के तहत महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में प्रतिदिन सुबह 7 से 9 एवं सायं 7.30 से 9.30 बजे तक दुर्गा सप्तशती पाठ सहित विभिन्न अनुष्ठान जारी हैं। मठ के पं. पवनदास महाराज ने बताया कि मठ पर आज महाअष्टमी के उपलक्ष्य में मठ स्थित मां अन्नपूर्णा, गायत्री एवं मां सरस्वती का नूतन मनोहारी श्रृंगार किया गया। बुधवार 17 अप्रैल दोपहर 12 बजे राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। विद्वानों द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ की पूर्णाहुति भी बुधवार को सुबह 11 बजे होगी, इसके पूर्व सुबह 9 बजे रामजी का अभिषेक होगा। मठ स्थित राम दरबार की दिव्य और मनोहारी प्रतिमाओं का श्रृंगार भी पहले दिन से ही किया जा रहा है। मंदिर के आचार्यों द्वारा राम जन्मोत्सव की महाआरती बुधवार को दोपहर ठीक 12 बजे होगी तथा राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सभी देवालयों में मनोहारी श्रृंगार भी किया जाएगा।
हनुमान प्राकट्य महोत्सव मनेगा – मठ पर 22 एवं 23 अप्रैल को हनुमानजी का प्राकट्य महोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। सोमवार 22 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा। मंगलवार 23 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे जन्मोत्सव की महाआरती होगी। पूर्णाहुति हवन दोपहर 12 बजे होगा। मठ स्थित पंचमुखी चिंताहरण हनुमान महाराज का आकर्षक श्रृंगार एवं पूजन महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास महाराज के सानिध्य में होगा तथा सायं 7 बजे श्रृंगार, महाआरती के पूर्व 56 भोग समर्पित किए जाएंगे।


