सिंधी समाज द्वारा भव्य वाहन रैली ( एकता संदेश यात्रा) 7 अप्रैल रविवार को दशहरा मैदान
इंदौर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधी समाज द्वारा भव्य वाहन रैली का आयोजन चेटीचंड युवा समिति, एवं समग्र है सिंधी समाज ,द्वारा निकाली जाएगी
वाहन रैली दशहरा मैदान समय 4:30 बजे रविवार 7 अप्रैल 2024 को निकाली जाएगी जिसमें समाज से जुड़े कई युवा एवं वरिष्ठ जन उक्त आयोजन में शामिल होंगे भव्य यात्रा में कई जनप्रतिनिधि भी अपनी गरिमामय उपस्थित के साथ उपस्थित रहेंगे


