कांग्रेस “प्रत्याशी चयन” की जगह “बलि का बकरा चयन” कहे तो ज्यादा बेहतरलो
कसभा चुनाव में किसे हारा हुआ प्रत्याशी बनाना है इसका कांग्रेस को चयन करना है
इंदौर। भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि डॉ संतोष वाधवानी ने कांग्रेस पार्टी के कर्ताधर्ताओं से “प्रत्याशी चयन”बैठक के नाम के स्थान पर “बलि का बकरा चयन”बैठक नाम दिए जाने का सुझाव दिया है वर्तमान में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी की लहर चल रही है उससे कांग्रेस पार्टी को प्रत्याशी ढूंढने में भी बहुत परेशानी हो रही है कांग्रेस पार्टी के कोई भी नेता उम्मीदवारी नहीं कर रहा है कांग्रेस द्वारा जबरदस्ती उन्हें लोकसभा का टिकट देने के लिए ढूंढा जा रहा है ऐसी स्थिति में प्रत्याशी चयन बैठक उपयुक्त नाम नहीं लग रहा है इसका उपयुक्त नाम बलि का बकरा चयन”बैठक होगा तो आसानी से समझ में आ सकेगा।