राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के दिन खजाना मजदूर चौराहे में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया

इंदौर।  राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के दिन खजाना मजदूर चौराहे में ज्ञान पुष्प रिसर्च एंड चैरिटेबल फाउंडेशन समिति के तत्वाधान एवं अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें इसीजी जांच, आंखों की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच , शुगर की जांच और अन्य बीमारियों की जांच एवं उपचार बिल्कुल निशुल्क किए गए। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 130 मरीजों ने निशुल्क जांच एवं उपचार का लाभ लिया, इस स्वास्थ्य शिविर में अधिकतर मरीजों की मात्रा मजदूरों की थी जिनमें त्वचा से संबंधित बीमारियां मरीजों में अधिक मात्रा में पाई गई है।

स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने वाले सभी मजदूरों को तंबाकू के हानिकारक दुष प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ-साथ उन्हें टी बी बीमारी के लक्षणों से भी अवगत कराया गया ।

स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने वाले मरीजों को तंबाकू के सेवन के दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया उन्हें बताया गया कि तंबाकू का सेवन आपके शरीर के लिए विषैला है इसके सेवन से आपके शरीर को इसकी लत लग जाती है धूम्रपान का सेवन करना भी मनुष्य के शरीर के लिए हानिकारक होता है –

– एक बार का धुम्रपान 5 से 20 मिनट की मनुष्य की जिंदगी को कम कर देता है।
– तंबाकू एवं धूम्रपान के सेवन से हमें कई प्रकार की हानिकारक बीमारियां जैसे :-ओरल , सरविक्स एवं लंग कैंसर,
– स्वास्थ्य संबंधित गंभीर समस्याएं जैसे: – अस्थमा ,क्षय रोग जैसे हानिकारक बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है।

धूम्रपान करते समय आसपास मौजूद व्यक्ति जो व्यक्ति उस विषैले धुएं को ग्रहण करता है उस प्रक्रिया को सेकंड हैंड स्मोकिंग कहा जाता है। जिसके कारण लगभग 10 लाख लोग सेकंड हैंड स्मोकिंग के कारण अपने प्राण खो देते हैं l

बच्चों एवं गर्भवती महिलाएं मैं भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है

लगभग 20 लाख बच्चे सेकंड हैंड स्मोकिंग के कारण कान के संक्रमण की चपेट में आते हैं।

इसके साथ-साथ लगभग 1,90,000 निमोनिया के मरीज है जिनकी आयु 5 वर्ष से भी कम है।
इनके साथ-साथ लगभग 520000 मरीज डॉक्टर से अस्थमा संबंधित समस्या के लिए उपचार लेते हैं।

ज्ञानपुष्प फाउंडेशन विगत कई वर्षों से टीबी एवम तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है जिसके तहत कई टीबी मरीजों की जांच करके उनके उपचार प्रारंभ किया गया है और कई लोगों की तम्बाकू छोड़ने में मदद की है l