अग्रसेन महासभा के फाग महोत्सव में बॉलीवुड के कई कलाकार आएंगे
इंदौर, । श्री अग्रसेन महासभा का होली मिलन एवं फाग महोत्सव सोमवार, 25 मार्च को एयरपोर्ट रोड स्थित बाबाश्री गार्डन पर शाम 5 बजे से ‘रंग दे बालीवुड’ थीम पर आयोजित होगा। महासभा के अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री एवं सचिव अखिलेश गोयल ने बताया कि महोत्सव में देश-विदेश के कलाकार बुलाए गए हैं, जो अपनी कला का प्रदर्शन कर होली के रंग को नए आयाम देंगे। इन कलाकारों में इंडिया गॉट टैलेंट के विजेता क्रेजी हॉपर ग्रुप, नाद योग गुरूकुल और इनके साथ ही जूनियर सलमान खान, लिटिल सिंघम, चार्ली चैपलिन जैसे कलाकार भी बालीवुड गीतों पर धूम बैंड की प्रस्तुतियां पर थिरकते नजर आएंगे। महासभा के तत्वावधान में यह पहला मौका होगा, जब समाज की विभन्न संस्थाएं और महासभा के सदस्य एक मंच पर जमा होकर फाग महोत्सव का आनंद लेंगे। सभी अतिथियों का स्वागत केशरिया टीका और सुगंधित इत्र लगाकर किया जाएगा। कार्यक्रम केवल महासभा के सदस्यों एवं आमंत्रितों के लिए होगा।


