अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आज
राऊ में सजेगी ठहाकों की महफिल, फिल्म व टीवी कलाकार किरण बेदी होंगे फैंस से रूबरू
साहित्य गौरव सम्मान से नवाजेंगे विशेष हस्तियों को, आतिशबाजी के साथ शुरू होगा कवि सम्मेलन, राजनीतिक पार्टी से जुड़े गणमान्य नागरिक होंगे शामिल
इन्दौर । स्टेशन रोड़ राऊ में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन गुरूवार 29 फरवरी को रात 8 बजे से होगा। ठहाकों की इस महफिल में फिल्म व टीवी कलाकार के जाने-माने अभिनेता किरण बेदी शामिल होकर सभी फैंस से रूबरू होंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान भी इस अवसर पर किया जाएगा।
अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन समिति व आयोजक शिव डिंगू ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कवि सम्मेलन में इस वर्ष विशेष हस्तियों को साहित्य गौरव सम्मान से भी नवाजा जाएगा। सम्मेलन में मुंबई, नैनिताल, प्रतापगढ़, कोटा सहित मालवा-निमाड़ के जाने-माने कवि शामिल होकर अपनी कविताओं से सभी श्रोताओं व दर्शकों को गुदगुदाएंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार राऊ के राष्ट्रीय हास्य कवि अतुल ज्वाला होंगे।
यह कवि लगाएंगे ठहाकों की महफिल –
स्टेशन रोड़ राऊ में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन मे फिल्मी गीतकार शशांक प्रभाकर (आगरा), वीर रस शशिकांत यादव, सुश्री गौर मिश्रा (नैनिताल), दिनेश देसी घी (मालवा के रजनीकांत), पैरोड़ीकार पार्थ नवीन (प्रतापगढ़), हास्य का धमाका अर्जुन अल्हड़ (कोटा) अपनी रचनाओं से आम से लेकर खास को मध्यरात्रि तक बांधे रखेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, सुश्री कविता पाटीदार , जीतू जिराती, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, गौरव रणदीवे , घनश्याम नारोलिया, मधु वर्मा, मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, राजेश सोनकर, महेंद्र हार्डिया सुश्री उषा ठाकुर, गोलू शुक्ला, मनोज पटेल, जयपाल सिंह चावड़ा , रवि रावलिया, आकाश विजयवर्गीय, मनोज सिंह ठाकुर, अनिल पाटीदार, श्रीमती पप्पी विजय पाटीदार, भारती राजेश मंडले, श्रीमती किरण सूर्यवंशी विशेष रूप से उपस्थित होंगे।