इस्कॉन इंदौर की ओर से प्रदेश में सर्वाधिक आयकर एवं दानदाता उद्योगपति विनोद अग्रवाल का सम्मान
इंदौर, । प्रदेश के सबसे अधिक आयकरदाता और शिक्षा, स्वास्थ्य एवं धर्म के क्षेत्र में सर्वाधिक दान देने वाले उद्योगपति विनोद अग्रवाल (अग्रवाल ग्रुप) का बायपास रोड स्थित एक परिसर में इस्कॉन मंदिर इंदौर की ओर से एक गरिमापूर्ण समारोह में आत्मीय सम्मान किया गया।
इस्कॉन मंदिर इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास ने इस अवसर पर कहा कि विनोद अग्रवाल ने न केवल शहर एवं प्रदेश, बल्कि देश में अनेक धर्मस्थलों पर उल्लेखनीय सेवा कार्य प्रारंभ किए हैं। अयोध्या, सालासर बालाजी से लेकर उज्जैन के महाकाल लोक में 100 करोड रुपए से अधिक के स्थाई सेवा प्रकल्प स्थापित कर विनोदजी ने अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की है। उन्हें सम्मानित कर हम सब स्वयं गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
करतल ध्वनि के बीच विनोद अग्रवाल को स्वामी महामनदास, हरि अग्रवाल, श्रीनिकेतन प्रभु, गिरधर गोपाल प्रभु एवं किशोर गोयल ने शाल- श्रीफल एवं बालाजी की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, सुभाष बजरंग, राजेश बंसल सहित शहर के गणमान्य बंधु उपस्थित थे।
अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में विनोद अग्रवाल ने कहा कि ईश्वर, माता-पिता एवं गुरुजनों के आशीष के बूते पर ही उन्हें जीवन में यह मुकाम हासिल हुआ है। भविष्य में भी वह पीड़ित एवं जरूरतमंद मानवता की सेवा की दिशा में हमेशा तत्पर बने रहेंगे।


