*श्रमदान से दिया स्वच्छता का सन्देश*
इंदौर। श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय,इंदौर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर बेटमा में देपालपुर रोड़ पर लगाया गया।
शिविर के प्रारम्भ में प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी ने कहा कि सभी बच्चों को रासेयो का उद्देश्य याद रहना चाहिए। सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास स्वयंसेवको का लक्ष्य होना चाहिए।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रणव श्रोत्रिय ने बताया कि शिविर में परियोजना कार्य के अंर्तगत सर्वप्रथम गुरुद्वारा साहब में श्रमदान किया है। अगले दिन गौशाला में श्रमदान स्वच्छ किया। छोटा बेटमा तालाब के किनारे बिखरी पॉलीथिन की पन्नी और बॉटल ,सूखा कचरा एकत्रकर स्वच्छता का संदेश दिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया गया।
बौद्धिक सत्र में युवा व्यवसायी शुभम वर्मा, युवा नेता हिमांशु शर्मा,पं कपूर दुबे आदि ने सम्बोधित किया। कार्यकम में डॉ. सोमेश भट्ट,डॉ. ललित चौहान,डॉ. अनिल शर्मा के संचालन में रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए रेड रिबन क्लब द्वारा रैली निकाली गई। ग्रामीणों को ऊर्जा संरक्षण ,मतदाता के प्रति,स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
सफल आयोजन के लिए प्रबन्धवर्ग ने हार्दिक बधाई दी है।


