वर्ल्ड पीस हारमनी में गिरीश शर्मा आदित्य’ प्रदेश संयोजक मनोनीत
इंदौर, । वर्ल्ड पीस हारमनी के चेयरमैन हाजी शकील सैफी ने म.प्र. के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता एवं मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा ‘आदित्य’ को संगठन के प्रदेश संयोजक पद पर मनोनीत किया है। यह संगठन विश्व शांति और सदभाव के कार्यों में अग्रणी है और इसका प्रभाव क्षेत्र भी व्यापक है। शर्मा सामाजिक सदभाव एवं इतिहास, संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लगातार सक्रिय हैं। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार खान ने श्री शर्मा को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे संगठन के विस्तार के लिए कार्य करेंगे और प्रदेश में शांति एवं सदभाव का अलख जगाते रहेंगे। गिरीश शर्मा ‘आदित्य’ के इस मनोनयन पर नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महामंडलेश्वर स्वामी रामानंद योगी, एडव्होकेट मुश्ताक अली, मुबशारा कुरैशी, दीपक गौड़, विराज भार्गव और न्यामतउल्लाह खान ने बधाई देते हुए हाजी शकील सैफी और अब्दुल गफ्फार खान के प्रति आभार व्यक्त किया है।


