श्री मानभद्र बाबा का भव्य स्वर्ण श्रंगार हुआ

*श्री मानभद्र बाबा का भव्य स्वर्ण श्रंगार हुआ*

इंदौर। बसंत पंचमी के अवसर पर श्री मानभद्र बाबा का जन्मोत्सव श्री दिगंबर जैन नरसिंहपुर नवयुवक मंडल के तत्वावधान में एवं अध्यक्ष आशीष जैन के सानिध्य में दिगंबर जैन माणक चौक मंदिर में मनाया गया,
ज्योतिषाचार्य एम के जैन एवं ऋषभ जैन ने बताया कि इस अवसर पर स्वर्ण श्रृंगार एवं महा आरती भक्तों द्वारा की गई , ऐसी मान्यता है कि बाबा के दरबार में सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं बाबा के देश-विदेश में लाखों भक्त जुड़े हुए हैं , नवयुवक मंडल द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष भव्य अनुष्ठान किए जाते हैं एवं हजारों भक्त प्रसादी ग्रहण करते हैं कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश जैन ने किया एवं आभार विपिन जैन डिग्गु ने माना