मेवा इंडिया शो बढ़ायेगा सूखे मेवो के प्रति आकर्षण-राजू भाई मुथा

मेवा इंडिया शो बढ़ायेगा सूखे मेवो के प्रति आकर्षण-राजू भाई मुथा
इंदौर। गत १६ व १७ फरवरी को नट्स एण्ड ड्राईप्रâूट्स काउंसिल (एनडीएफसीआई) के बैनर तले मेवा इंडिया २०२४ का आयोजन यशोभूमि द्वारिका में होने जा रहा है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय मेवा शो है। जिसमें २० देशों के मेवा कारोबारी भाग ले रहे हैं। मेवा इंडिया व ड्राईप्रâूट्स की जानकारी देते हुए आएनडीएफसीआई के गवर्नर राजू भाई मुथा ने बताया कि मेवा खाने के अनगिनत फायदे हैं। जिस तरह से सुबह की सैर आप के जीवन में जरूरी है। उसी तरह मेवा भी अनेकों बीमारियों से दूर रखता है। मेवा अमृत के समान है। हालांकि इसकी गुणवता व शुद्धता की परख होनी चाहिए।
जानकारी हो कि भागिरथ मुथ एण्ड कंपनी भारत की अग्रणी बादाम आयातक है। इसके साथ ही अमेरिकन पिस्ता, अफगानिस्तान से अंजिर, किशमिश व कालीद्राख की भी आयातक है। बीएमसी के नाम एवं काम से सभी भलीभांति परिचित है। किसी भी कीमत पर गलत माल लोगों तक नहीं पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखा जाता है। तैयार ड्राई मेवा, सुप्रीरियर व प्रीमियम क्वालिटी के मेवा बंशी ब्राण्ड नाम से उपलब्ध हैं। आगे श्री मुथा ने मेवा इंडिया शो के बारे में बताया कि इसमें तीन हजार से अधिक व्यापारी आ रहे हैं। यह बी२बी मीटिंग के साथ एक नया अवसर प्रदान करेगा।