कैंसर के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए कैंसर सर्वाइवर कार्यक्रम- एम.ओ.सी

कैंसर के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए कैंसर सर्वाइवर कार्यक्रम- एम.ओ.सी. इंदौर

इंदौर, विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष पर कैंसर के विषय में सामाजिक जागरूकता फेलाने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं. शीघ्र निदान, कैंसर का उपचार और कैंसर की रोकथाम के विविध उपाय भिन्न भिन्न तरीकों से समझाए जाते हैं. एम.ओ.सी इंदौर ने विश्व कैंसर दिवस बहुत ही सार्थक तरीके से मनाया। एम.ओ.सी इंदौर भारत की सबसे बड़ी कैंसर डेकेयर श्रृखंला का एक महत्व पूर्ण हिसा है। एम.ओ.सी इंदौर ने एक कैंसर सर्वाइवर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां 50 कैंसर योद्धाओं और उनके परिवारो को अमंत्रित किया गया था। उन सभी योद्धाओं का सम्मान किया गया कैंसर की इतनी लंबी और मुश्किल जंग जितने के लिए। बहुत से कैंसर मरीज़ों ने अपनी इस कठिन सफ़र के अनुभव बताएं. उनकी कहानियों में उनकी ठीक होने की दृढ़ संकल्प शक्ति की झलक दिखायी दी जो वाकई में प्रेरणादायी हैं। उनकी कहानियों में संघर्षों, असफलताओं, धैर्य, पारिवारिक समर्थन इसकी भी झलक दिखायी दी।
इस पहल के पीछे डॉ. ताहा सेठजीवाला और डॉ. कृष्णा चौधरी की कमाल की सोच थी, जिन्होंने सोचा कि कैंसर की जागरूकता बढ़ाने के लिए कैंसर के योद्धाओं का सबसे बड़ा योगदान हो सकता हैं। जो कैंसर के अन्य मरीजों को बता सकते हैं कि कैंसर को मात दे सकते हैं। उन्होंने हमारे संवाददाताओं से कहा कि वे अक्सर ऐसे मरीजों से मिलते हैं जो इस बीमारी से बहुत डरे हुए होते हैं और उनका डर उन बुरी कहानियों का प्रकटीकरण है जो वे अकेले कैंसर रोगियों के बारे में सुनते हैं।

एम.ओ.सी ने इंदौर शहर में अपनी यात्रा वर्ष 2022 में शुरू की और तब से, उन्होंने 3000 से अधिक कैंसर रोगियों के जीवन को प्रभावित किया है। डॉ ताहा सेठजीवाला और डॉ कृष्णा चौधरी एम.ओ.सी इंदौर के हमारे सम्मानित कैंसर चिकित्सक हैं जो लगातार कैंसर मरीजों का इलाज कर रहे हैं।