चतुर्भुज श्रीराम मंदिर माण्डव पर विशेष आवरण जारी

चतुर्भुज श्रीराम मंदिर माण्डव पर विशेष आवरण जारी :

इंदौर । जीपीओ में माननीय श्री शंकर लालवानी, सांसद इंदौर के मुख्य आतिथ्य एवं पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र, सुश्री प्रीती अग्रवाल की अध्यक्षता में चतुर्भुज श्रीराम मंदिर माण्डव पर विशेष आवरण एवं विरूपण अनावरण किया गया | लगभग 1200 वर्ष प्राचीन श्रीराम भगवान की चतुर्भज प्रतिमा मध्यप्रदेश के मांडू में विराजमान है, जिसमे प्रभु श्रीराम के हाथों में क्रमशः धनुष बाण,कमल,तथा माला सुशोभित है | साथ में जानकी माता, लक्ष्मण जी, हनुमान जी के साथ ही अंगद, नल-नील के साथ अन्य वानरों की मूर्तियाँ भी है|

मुख्य अतिथि श्री शंकर लालवानी, सांसद इंदौर द्वारा श्रीराम की इसी महिमा का वर्णन किया गया । अयोध्या में हुए भव्य आयोजन की भी व्याख्या की गई तथा राममयी वातावरण हेतु बधाई दी गई | इसी क्रम में पोस्टमास्टर जनरल महोदया द्वारा श्रीराम के सुंदर वृतांतों का वर्णन किया गया तथा श्रीराम को श्रेष्ठ पुत्र, उत्तम शासक, एवं मर्यादापुरुषोत्तम के रूप में व्याख्या की गई एवं बताया गया की किस तरह डाक विभाग अविस्मरणीय क्षण अपने स्मृति में डाक टिकट एवं प्रथम आवरण के माध्यम से चीर स्थायी बनाए रखने हेतु अग्रसर है एवं इस हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भी दिनांक 19.01.2024 को प्रभु श्री राम की डाक टिकट श्रंखला जारी की गयी है |

दौरान श्री ओम प्रकाश केडिया वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट के प्रभु श्री राम तथा रामायण से सम्बंधित विविध डाक टिकटों के संग्रह की प्रदर्शनी का समापन भी किया गया | इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर,क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के वरिष्ठ अधिकारीगण, इंदौर नगर मंडल के अधिकारीगण, वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |