सराफा बाजार मैं आचार्य जगतगुरु स्वामी रामदयाल महाराज जी की शोभायात्रा का भव्य स्वागत व्यापारियों द्वारा किया गया

इंदौर सराफा बाजार मैं आचार्य जगतगुरु स्वामी रामदयाल महाराज जी की शोभायात्रा का भव्य स्वागत व्यापारियों द्वारा किया गया

धूमधाम से निकली यात्रा का स्वागत मंगल आरती, और सुगंधित पुष्प वर्षा, से किया गया

सर्राफा व्यापारी डॉ,संतोष वाधवानी (रत्न विशेषज्ञ) ने जानकारी देते हुए बताया अयोध्या में श्री राम मंदिर महोत्सव के मौके पर आज शाम 5:00 बजे बड़ा सराफा से शोभा यात्रा निकाली गई (आचार्य जगतगुरु स्वामी रामदयाल महाराज जी )की अगूवाई में भव्य शोभा यात्रा का स्वागत छोटा सर्राफा व्यापारियों के साथ मंगल आरती व पुष्प माला पहनाकर कई व्यापारियों ने आचार्य जी का चरण छूकर आशीर्वाद लिया गया

मुख्य रूप से बाजार से जुड़े व्यापारियों में, पूर्व अध्यक्ष श्री हुकम जी सोनी, श्री अनिल जी लाहोटी श्री गोटू राजा मेहता, श्री दीपू नीमा ,डॉ, संतोष वाधवानी, श्री बसंत सोनी, श्री सुशील गुप्ता ,श्री अतुल नीमा , श्री प्रवीण शर्मा, श्री संजय जैन , आदि कई व्यापारी गढ़ उपस्थित रहे