अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनामृत संघ
इस्कॉन गुरूकुल के छात्रों, संतों और भक्तों ने
घर-घर दस्तक देकर दिए रथयात्रा के निमंत्रण
रविवार को निकलने वाली राम दरबार रथयात्रा की जबर्दस्त तैयारियां – समूचे रथयात्रा मार्ग पर घर-घर हुआ स्वागत
इंदौर । अयोध्या में श्रीराम लला के नव निर्मित भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ प्रसंग पर इस्कॉन मंदिर इंदौर की ओर से आयोजित दो दिवसीय श्री रामचंद्र महोत्सव का न्यौता शुक्रवार को इस्कॉन गुरूकुल के वेदपाठी बच्चों और इस्कॉन से जुड़े संतों और भक्तों ने रथयात्रा मार्ग पर रहने वाले श्रद्धालुओं को घर-घर जाकर बांटे।
इस्कॉन मंदिर की आयोजन समिति से जुड़े हरि अग्रवाल, शैलेन्द्र मित्तल एवं गिरधर गोपाल प्रभु ने बताया कि रथयात्रा रविवार, 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे एमआर 10 स्थित दिव्य शक्तिपीठ मंदिर से प्रारंभ होगी। इस राम दरबार रथयात्रा के रथ को जगन्नाथ रथयात्रा की तर्ज पर श्रद्धालु रस्सी की मदद से अपने हाथों से खींचते हुए निपानिया स्थित इस्कॉन मंदिर तक ले जाएंगे। यह रथयात्रा दिव्य शक्ति पीठ से प्रारंभ होकर सांई कृपा कालोनी मेनरोड, महालक्ष्मी नगर, तुलसी नगर, अपोलो डीबी सिटी, समर पार्क और निपानिया से इस्कॉन मंदिर तक निकाली जाएगी। शुक्रवार को इस्कॉन से जुड़े गुरुकुल के छात्रों, संतों और भक्तों ने पूरे रथ यात्रा मार्ग पर घर-घर दस्तक देकर पीले चावल सहित रथयात्रा का न्यौता श्रद्धालुओं को दिया। यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं में भी जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अनेक घरों पर सुबह इस्कॉन की इस मंडली का स्वागत चाय और नाश्ते के साथ किया गया। उधर, रामदरबार रथ को तैयार करने का काम निपानिया स्थित मंदिर पर चल रहा है। रथ में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमानजी के विग्रह सुशोभित होंगे।
उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को सायं 6 बजे रथयात्रा के निपानिया मंदिर पहुंचने के बाद एक विशेष नाटक एवं रामकथा का आयोजन भी शाम 6 बजे से होगा। सोमवार 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से राम दरबार का पंचामृत महाभिषेक निपानिया मंदिर पर आयोजित होगा। 22 को भी सायं 6 बजे से विशेष नाटक एवं रामकथा का आयोजन होगा।


