इंदौर सोना चांदी बाजार में छोटा सराफा स्थित बाबा भैरवनाथ जी का हुआ भव्य श्रृंगार

इंदौर सोना चांदी बाजार में छोटा सराफा स्थित बाबा भैरवनाथ जी का हुआ भव्य श्रृंगार

इंदौर।  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भीमकर संक्रांति के उपलक्ष में फूल बंगला के साथ सुंदर पतंग से सजाया गया। वही प्रसादी वितरण कर विशेष आरती की गई सराफा के (सिद्ध भैरवनाथ बाबा) जी से सभी के अच्छे व्यापार के साथ सभी का मंगल हो ऐसी कामना बाबा से की गई ।

कार्यक्रम संयोजक एवं सराफा व्यापारी श्री पप्पू ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की  इस वर्ष विशेष आरती में सराफा के कई व्यापारियों ने सहभागिता ली जिसमें मुख्य रूप से श्री जितेंद्र अग्रवाल, श्री छोटू जी सोनी, श्री नवीन जी ठाकुर, श्री पप्पू ठाकुर, श्री कैलाश पोरवाल,डॉ संतोष वाधवानी इंदौर भाजपा ( सांसद प्रतिनिधि) ने दर्शन लाभ लेकर प्रसादी ग्रहण की

श्री ठाकुर ने यह भी बताया कि बाबा के मंदिर पर किसी भी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है वहीं कई व्यापारियों की आस्था का केंद्र है श्री ( सिद्ध भैरवनाथ बाबा)