राम मंदिर आंदोलन में कार सेवा करने वाले मध्य प्रदेश के कार सेवकों को “राम सेवा सम्मान निधि” दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को देंगे मांग पत्र

राम मंदिर आंदोलन में कार सेवा करने वाले मध्य प्रदेश के कार सेवकों को “राम सेवा सम्मान निधि” दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को देंगे मांग पत्र

इंदौर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी विनोद खंडेलवाल ने बताया कि सन 1989 व 1992 में राम मंदिर आंदोलन जब चरम पर था जब इंदौर और प्रदेश के सैकड़ो कार सेवक प्रभु श्री राम के काम के लिए कार सेवा करने अयोध्या पहुंचे और वहां की तत्कालीन समाजवादी सरकार द्वारा उन पर कई तरह के अत्याचार किए गए हमारे कई कार सेवक शहिद भी हुए। उनके इस पावन कार्य के चलते आज प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रारंभ होने जा रहा है।मध्य प्रदेश के तमाम कार सेवकों को जिस तरह मीसा बंधियो को पेंशन दी जाती है उसी तरह ऐसे तमाम कार सेवकों को प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जाए और *”राम सेवा सम्मान निधि’* के माध्यम से उन्हें प्रत्येक माह सम्मान निधि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाए ये मांग करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के 17 तारीख को इंदौर आगमन पर उन्हें मांग पत्र दिया जाएगा और मांग की जाएगी की तत्काल ऐसे कार्य सेवकों को चिन्हित किया जाए और उन्हें राम सेवा सम्मान निधि देकर उनके इस अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया जाए