अर्न्तराष्ट्रीय ज्योतिष समागम फरवरी मे आयोजित

अर्न्तराष्ट्रीय ज्योतिष समागम फरवरी मे आयोजित

अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु संगठन के तत्वावधान में 9 एवं 10 फरवरी को 17 वां अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु समागम आयोजित किया जा रहा है , समन्वयक पंडित संजय शर्मा एवं पंडित प्रकाश गौड़ ने बताया कि गांधी हाल में आयोजित इस विशाल सम्मेलन में देश-विदेश से विभिन्न विधाओं के जानकारों का जमावड़ा होगा जिसकी अध्यक्षता महामंडलेश्वर प्रेमानंद जी महाराज करेंगे
सम्मेलन समिति के कार्यालय का शुभारंभ रेसीडेंसी एरिया में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज शर्मा पाटनवाले एवं मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य एम के जैन के कर कमल द्वारा हुआ , अतिथियों का स्वागत पंडित कैलाश त्रिवेदी , आचार्य नीलू जैन , ज्योति सिंगोड , भावना खेमनानी ने किया कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन ने किया एवं आभार श्रीमती प्रतिभा राउत ने माना