22 जनवरी आदर्श जीवन दिवस घोषित की जाने की मांग

*22 जनवरी आदर्श जीवन दिवस घोषित की जाने की मांग*

*(कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय से केंद्र सरकार तक मांग को पहुंचाने का करेंगे आग्रह )*

इंदौर। 22 जनवरी भगवान श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यह भी आवाज उठने लगी है कि इस दिन को केंद्र सरकार द्वारा आदर्श जीवन दिवस घोषित किया जाए इस प्रकार की मांग करते हुए डॉ, संतोष वाधवानी ने सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी से मिलकर इस निवेदन को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया जाएगा।

अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु संगठन की मार्गदर्शन एवं सलाहकार समिति का गठन किया गया , जिसमें संगठन से जुड़े पदाधिकारी का सम्मान किया गया वही 22 तारीख को श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होना है, डॉ, संतोष वाधवानी ने कहा कि इस दिन को हम आदर्श जीवन दिवस के रूप में मनाए ऐसा ज्ञापन लोकप्रिय जननायकश्री कैलाश विजयवर्गीय जी को संगठन के पदाधिकारी के साथ दिया जाएगा।

कार्यक्रम में सर्वश्री पवन कुकरेजा व अन्य मौजूद थे।