गणेश नगर में नौ दिवसीय रामकथा का शुभारंभ 1 जन. को

गणेश नगर में नौ दिवसीय रामकथा का

शुभारंभ 1 जन. को, शोभायात्रा के साथ
प्रख्यात रामकथा मर्मज्ञ आचार्य डॉ. सुरेश्वरदास आएंगे – पुष्य नक्षत्र में हुआ ध्वजा पूजन

इंदौर,  । बर्फानी धाम के पीछे स्थित गणेश नगर में माता केशरबाई रघुवंशी धर्मशाला परिसर के शिव-हनुमान मंदिर की साक्षी में शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र में आगामी 1 जनवरी से नववर्ष के उपलक्ष्य में होने वाली रामकथा के लिए ध्वजा पूजन समारोह संपन्न हुआ।
गणेश नगर में रामकथा का यह दिव्य अनुष्ठान 9 दिनों तक चलेगा, जिसमें रामकथा मर्मज्ञ आचार्य डॉ. सुरेश्वरदास रामजी महाराज के श्री मुख से नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से सायं 5 बजे तक होगी। माता केशरबाई रघुवंशी धार्मिक एवं पारमार्थिक न्यास के अध्यक्ष तुलसीराम-सविता रघुवंशी ने बताया कि भूमि पूजन समारोह में आचार्य पं. हरिशंकर शर्मा के सानिध्य में कमलसिंह ठाकुर, देवकरण यादव राजू पांडे, हनुमान मिश्रा, बाबूसिंह राजपूत, कमल सक्सेना, पं. राजू पाठक एवं पं. सत्येन्द्र शर्मा सहित अनेक श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
कथा का यह आयोजन पुष्प दंतेश्वर महादेव मंदिर एवं स्वाध्याय महिला भजन मंडल के तत्वावधान में 9 जनवरी तक होगा, जिसमें 1 जनवरी को रामायण महात्यम एवं सती चरित्र, 2 को शंकर पार्वती विवाह, 3 को श्रीराम जन्म महोत्सव, 4 को श्रीराम सीता विवाह, 5 को श्रीराम वनगमन एवं केवट प्रसंग, 6 को भरत चरित्र, 7 को पंचवटी निवास एवं शबरी चरित्र, 8 को राम-सुग्रीव मित्रता तथा 9 को रावण वध एवं रामराज्याभिषेक प्रसंगों की कथा होगी। प्रमुख उत्सव भी मनाए जाएंगे। संयोजक रेवतसिंह रघुवंशी ने बताया कि रामकथा का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ 1 जनवरी को सुबह 11 बजे से होगा।