बास्केटबॉल परिसर 24 दिसंबर को हजारो श्वेतांबर जैन समाज जन जूटेगे
—भगवान महावीर का 125 स्नात्र महोत्सव मनाएंगे,
सजेगा राज दरबार- मेरु पर्वत, क्षत्रिय कुंड नगर और देवलोक की बनेगी भव्य प्रतिकृति
-500 इंद्र – इंद्राणी एवं देवी देवता करेंगे भगवान महावीर का जन्माअभिषेक
-चंदन, केसर, इत्र, पुष्प और औषधीय की खुशबू बिखरेगी बास्केटबॉल परिसर में
इंदौर। श्वेतांबर जैन समाज आराध्या प्रभु महावीर का 125 वा भव्य स्नात्र महोत्सव महोत्सव मनाने जा रहा है इसके लिए बास्केटबॉल परिसर परिसर में विशेष तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं इसमें 21 फीट ऊंचा मेरु पर्वत इसी प्रकार क्षत्रिय कुंड और देवलोक का निर्माण किया जा रहा है इसमें भगवान इंद्र के आसन को चलायमान भी बनाया जा रहा है जो आकर्षण का केंद्र रहेंगे साथ ही नवकार परिवार के 108सदस्यो द्वारा चवर नृत्य और दीपक नृत्य की प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगी।
पूज्य गणीवर्य आनंदचंद्रसागर जी म.सा. पूज्य मुनिराज ऋषभचंद जी म.सा. आदि 50 से ज्यादा साधु- साधवी भगवन्तो के सानिध्य में नवकार परिवार के 19 वर्ष पूर्ण होने पर श्वेतांबर जैन समाज और भगवान महावीर का जन्मभिषेक स्वरूप स्नात्र महोत्सव 24 दिसंबर को मनाने जा रहा है। शरद शाह, सोमिल कोठारी, प्रियेश जैन, रवि चौरडिया, मुकेश पटवा ने बताया कि प्रभु महावीर का जन्माभिषेक महोत्सव में बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में एक महल और राज दरबार भी सजाया जा रहा है, क्षत्रिय कुंड नगर, देवलोक और मेरु पर्वत की प्रतिकार कृति विशाल रूप से बनाई जा रही है। रविवार 24 दिसंबर सुबह 8:30 बजे से जन्म महोत्सव शुरू होगा, जिसमें इंदौर शहर के 50 से ज्यादा जैन श्वेतांबर मंदिरों के प्रमुख एवं हजारों की संख्या में समाजजन इस दिव्य अभिषेक में शामिल होंगे। इसके साथ ही यहां पर 3 घंटे से ज्यादा मंत्रोच्चार भी होगा , जिसमें ढाई फीट के स्वर्ण कलश से प्रभु महावीर का विभिन्न प्रकार के द्रव्यों से अभिषेक किया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से चंदन, केसर, बरास, विभिन्न प्रकार के पुष्प ,इत्र और सुगंधित औषधीय को शामिल किया गया है।
त्रिशला माता के 14 स्वप्न दर्शन
प्रभु महावीर के दिव्य जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान की माता त्रिशला देवी को भगवान के जन्म से पूर्व 14 स्वप्नो के दर्शन भी इस अवसर पर सभी दर्शनार्थियों को कराए जाएंगे। आयोजन मे 500 इंद्र इंद्राणी देवी- देवताओं के द्वारा मेरु पर्वत पर अभिषेक बारी-बारी से होगा। पूरे आयोजन में लंबे समय तक 5 फीट के घंटनाद की व्यवस्था भी रोचक रहेगी इसके साथ ही नवकार परिवार के 108 सदस्यों के द्वारा पिछले एक महीने से चवर नृत्य और दीपक नृत्य की तैयारी की जा रही है जिसकी प्रस्तुति जन्मोत्सव के बाद दी जाएगी दोपहर में सह भोज का आयोजन राजेंद्र जी टांडा वाला परिवार की ओर से रखा गया है।


