*तुलसी नगर के नागरिक भाजपा को जवाब दे – सत्यनारायण पटे*
*प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा हमें जनता से संवाद बढ़ाना है*
इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा है कि तुलसी नगर के नागरिकों के साथ कॉलोनी को वैध करने के नाम पर जो पक्षपात और झूठ फरेब का खेल खेला गया है उसका नागरिक 17 नवंबर को जवाब दें ।
पटेल कल शाम को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की आम सभा होने के बाद प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे । इस बैठक में उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि जनता तक हमारी बात व्यवस्थित तरीके से पहुंच सके । इस समय तुलसी नगर के नागरिकों के साथ हुआ अन्याय सबसे बड़ा मुद्दा है । इन नागरिकों को बार-बार यह झूठ बोला गया कि उनकी कालोनी को वैध किया जाएगा और फिर अलग-अलग कारणों की कहानी सुना कर इस कॉलोनी को अब तक वैध नहीं किया गया है ।
पटेल ने घोषणा की कि उनके चुनाव जीतने के बाद कुछ महीने के अंदर ही इस कॉलोनी को वैध करते हुए यहां के नागरिकों को सभी सुविधाएं दिलाई जाएगी । पटेल ने कहा कि बात केवल तुलसी नगर की नहीं है । इस तरह से जितनी भी कॉलोनी के साथ भाजपा के विधायक की निष्क्रियता के कारण पक्षपात हुआ है, ऐसी हर कॉलोनी को वैध कराया जाएगा ।



