*सिंधी समाज जनों के सम्मेलन में राजा मांधवानी को जीतने का संकल्प*
*समाज का व्यक्ति, समाज की समस्याओं का बेहतर समाधान करेगा – राजा मांधवानी
इंदौर । सिंधी समाज के प्रमुख जनों का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी को जीतने का संकल्प लिया गया । इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए मांधवानी ने कहा कि समाज का व्यक्ति ही समाज की समस्याओं का बेहतर तरीके से समाधान कर सकता है ।
माणिक बाग रोड पर स्थित गुरु नानक धर्मशाला में सिंधी समाज के प्रमुख व्यक्तियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज जनों ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी को पूर्ण समर्थन के साथ जिताने का संकल्प लिया । इस सभा में पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी भगवान देव सनी, प्रेम चंदानी, गोपाल दास, लालचंद छाबड़ा, श्री चंद भाटिया, मंसाराम रजनी, किशोर कोड़वानी, अजय शीतलानी, मुकेश सचदेवा एवं कई वरिष्ठ समाज सेवी व इंदौर के कई मुख्य पंचायतें के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि समाज की प्रगति और उन्नति के लिए यह आवश्यक है कि सत्ता में समाज की हिस्सेदारी हो । इसके लिए हमें समाज के प्रतिनिधि को सत्ता में भागीदार बनने के लिए चुनकर भेजना है । कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 से हमारे समाज के राजा मांधवानी को प्रत्याशी बनाया है । अब यह समाज की जिम्मेदारी है कि उनके पक्ष में कार्य करें तथा उन्हें विजय बनाने का संकल्प ले ।
इस बैठक में राजा मांधवानी ने कहा कि समाज का व्यक्ति ही समाज की समस्याओं का बेहतर तरीके से समाधान कर सकता है । मैंने अब तक सामाजिक कार्य करते हुए समाज के हर वर्ग की मदद करने की कोशिश की है । अब सार्वजनिक जीवन में राजनीति के माध्यम से इस मदद को ज्यादा व्यापक स्तर पर करना चाहता हूं । इसमें मुझे न केवल अपने समाज का बल्कि हर समाज का सहयोग चाहिए ।



