*जनता को पानी की समस्या से राहत देने के लिए किए काम – शुक्ल*
*कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमडा जनसैलाब*
इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा है कि पिछले 5 साल में इस विधानसभा क्षेत्र में लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए मूलभूत काम किए गए हैं । मैंने जो वादा जनता से किया था उसे पूरा करने का काम भी किया है ।
शुक्ला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड 13 में कांग्रेस कमेटी द्वारा लेसा गार्डन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । शुक्ला ने अपने द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में कराए गए विकास कार्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्ड 13 में भी पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए बोरिंग और टंकियां का निर्माण कराया गया। क्षेत्र क्रमांक 1 में टंकियां बाणगंगा, सिरपुर, योजना क्रमांक 155 और नंदबाग में बनाई गई। बगीचों का नवनिर्माण कराया गया और ओपन जिम का निर्माण भी किया गया। वार्ड 13 में बिजली की समस्या को दूर करते हुए एलइडी लाइटस लगवाई गई। पहली बार किसी विधायक ने वार्ड स्तर पर पानी के टैंकर चलवाए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आपके बेटे और राष्ट्रीय नेता का है । इस चुनाव में जनता बेटे को ही चुनेगी।
इस सम्मेलन में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री, वरिष्ठ नेता पंडित कृपाशंकर शुक्ला, दीपू यादव, प्रवेश यादव, रीता डागरे, पवन जैन, मानकचंद जैन, संजय पांडे, प्रदीप वशिष्ठ, गोपाल चक्रवर्ती, प्रमोद द्विवेदी, सर्वेश तिवारी, सौरभ मिश्रा, राजेश भंडारी, सुभाष वर्मा, प्रमोद शर्मा, ऋषभ शुक्ला, दिलीप प्रजापत, बाबूलाल यादव, बबलू यादव, पप्पू अवस्थी, संजय यादव, सोनू ठाकुर, श्याम अंतूर्वार, जितेंद्र तिवारी, हेमंत भोजली, मनोहर सिंह, छोटू राजपूत, पवन मानवत, दीप्ति भंडारी, नीतू यादव शामिल हुए। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में वार्ड में रहने वाले नागरिक और मातृशक्ति ने सहभागिता की ।सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक श्री संजय



