माता-पिता और गुरु के कर्ज से हमकभी
मुक्त नहीं हो सकते -पं तिवार
हंसदास पर तर्पण एवं पितृ मोक्ष भागवत जारी, पितृ अमावस्या पर निशुल्क तर्पण होगा।
इंदौर ।दुनिया के सारे कर्ज चुकाए जा सकते हैं लेकिन माता-पिता और गुरु के कर्ज को कभी नहीं उतारा जा सकता । भगवान सब घर नहीं जा सकते शायद इसीलिए उन्होंने हमारे जन्म के लिए माता-पिता को माध्यम बनाया है। हमारे जैसे कर्म होंगे, उनका फल भी वैसा ही मिलेगा । कर्म के फल से कोई बच नहीं सकता।
भागवत में मोहनलाल सोनी ,हरि अग्रवाल, चेतन सेठिया, राजेंद्र गर्ग, डॉक्टर मुरलीधर धामानी, रामबाबू अग्रवाल ,जग मोहन वर्मा आदि ने व्यासपीठ का पूजन किया
पंडित तिवारी ने कहा – माता-पिता के कर्ज से हम कभी मुक्त नहीं हो सकते । गुरु और माता-पिता के कर्ज को कभी नहीं चुकाया जा सकता। वृद्धावस्था में मां-बाप की सेवा करने वाले को इतना मधुर फल मिलता है कि उसकी अनेक पीढ़ियों का उद्धार हो सकता है। वही जो अपने माता-पिता का मन दुखते हैं उन्हें ईश्वर भी माफ नहीं करते।


