सामूहिक तर्पण से इंदौर का सुधरेगा वास्तु,होगा चरण बद्ध विकास – आचार्य शर्मा वैदिक

श्राद्ध पक्ष ..*पितृ पक्ष में हवा की गति से पितृ मनुष्य लोक में आते है* *कृष्णपुरा छत्रीयो पर हो रहे सामूहिक तर्पण से इंदौर का सुधरेगा वास्तु,होगा चरण बद्ध विकास*। आचार्य शर्मा वैदिकनि;शुल्क तर्पण अनुष्ठान में शहर एवम आसपास के
सैकड़ो लोग अपने पितरों को कर रहे है तृप्त*
इंदौर। हमारी भारतीय संस्कृति में पितरों के तर्पण के लिए श्राद्ध पक्ष का विशेष महत्व माना गया है इन सोलह दिनों में लगातार सामाजिक समभाव के साथ नि:शुल्क सामूहिक तर्पण का आयोजन किशनपुरा स्तिथ छत्रियो में चल रहा है, जिसमें सैकड़ो की संख्या में शहरवासी तर्पण में प्रतिदिन सुबह सुबह अपनी सहभागिता दे रहे हैं। आज श्राद्ध पक्ष के 10 वें दिन मुख्य रूप से धर्म शास्त्रीय विषयों के प्रमुख *आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा “वैदिक” जी,अध्यक्ष मध्यप्रदेश ज्योतिष एवम् विद्वत परिषद उपस्थित हुए उन्होंने श्राद्ध पक्ष का महत्व बताते हुए कहा की सोलह श्राद्ध में पितृ पितृ लोक से मनुष्य लोक में वायव्य गति से आते है और देखते है की उनके परिजन मृत्यु तिथि पर श्राद्ध कर्म कर रहे है अथवा नहीं,जो श्राद्ध कर्म करते है उन्हे वे सुखसमृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते है जो नही करते उन्हे श्राप देकर पुनः पितर लोक को चले जाते है।आगेआचार्य शर्मा ने बताया की पूर्व में इंदौर का विकास जो रुका हुआ था उसके मूल में कृष्णपुरा स्तिथ छतरियां थी।जिसके कारण पितृ दोष की स्तिथिया निर्मित हुई।जब से यहां पर *सामूहिक पितृ तर्पण* शुरू हुआ इंदौर का चरण बद्ध विकास प्रारंभ हुआ,।इंदौर के चरण बद्ध विकास में छत्रियों पर हो रहे सामूहिक तर्पण कार्यक्रम की ही मुख्य भूमिका है।पितृ दोष, काल सर्प दोष,ग्रहण दोष , मातृ दोष में तर्पण एवम श्राद्ध कर्म की मुख्य भूमिका है। जहां इस प्रकार के सामुहीक आयोजन होते है वहा का वास्तु दोष स्वतः ही दूर हो जाता है।

इंदौर सेवा ट्रस्ट के संरक्षण में आयोजित *पितृ तर्पण*के इस दिव्य आयोजन के मुख्य संरक्षक पूर्व राज्य मंत्री मध्य प्रदेश सरकार पं. योगेंद्र महंत ने बताया कि 17 वर्ष में नि:शुल्क सामूहिक तर्पण कार्यक्रम का आयोजन इस बार भी लगातार जारी है, सुबह 7:30 से श्राद्ध तर्पण की शुरुआत हो जाती है जो लगातार 2 घंटे तक सतत जारी रहती है। इसमें संत महात्माओं के साथ प्रकांड विद्वानो और प्रसिद्ध ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रौचार के साथ तर्पण कार्यक्रम का आयोजन रोजाना किया जा रहा है।आचार्य पं. मनोज भार्गव के निर्देशन में विद्वत ब्राह्मणों के द्वारा उक्त कार्यक्रम को विधि विधान के साथ संपन्न कराया जा रहा है जो 14 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेगा पंडित अनंत महंत ने बताया कि यहां पर कोई भी व्यक्ति अपने पितरों के निमित आकर इस पूर्ण कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान कर सकता है।
*इन तिथियां पर रहेगा विशेष
सामूहिक नि:शुल्क तर्पण* इस दिव्य आयोजन के मुख्य संरक्षक राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण समाज संघ पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश सरकार पं. योगेंद्र महंत ने बताया कि श्राद्ध पक्ष में एकादशी, द्वादशी ,चतुर्दशी, और सर्वपितृ।अमावस्या का विशेष महत्व है ।सर्व पितृ अमावस्या को शहर।एवम।आसपास के सैंकड़ों लोग।अपने अपने पितरों को तर्पण के माध्यम से जलांजलि देंगे। इसके लिए आयोजन समिति ने विशेष व्यवस्था भी की है।