इंदौर में ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन 7-8 अक्टूबर को

*इंदौर में ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन 7-8 अक्टूबर को
-आम जनता को देंगे नि: शुल्क ज्योतिष परामर्श

इंदौर। मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकाण्ड शोध संस्थान एवं मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में 7 व 8 अक्टूबर को चौथा वेदांग ज्योतिष महोत्सव का आयोजन नरसिंह वाटिका इन्दौर मे आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में देश-विदेश से ज्योतिष वास्तु, हस्त रेखा, यंत्र-मंत्र-तंत्र, रत्न, रेकी हीलर एवं कर्मकाण्ड के महिला विद्वानों सहित करीब 250 विद्धान सम्मलित होंगे, जो अपने-अपने शोध पत्रों का वाचन करेंगे और आमजनों को नि:शुल्क परामर्श भी देंगे। आयोजन समिति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ज्योतिषाचार्य श्री एम के जैन ने बताया कि इस आयोजन 7-8 अक्टूबर को वैदिक ब्राम्हणों द्वारा निःशुल्क तर्पण किया जायेगा साथ ही 108 निःसहाय वरिष्ठ महिलाओं को साड़ियों का वितरण मां भुवनेश्वरी संस्थान द्वारा किया जायेगा,
महासम्मेलन में दिल्ली से पं. शुभेष सरमन, के.के. स्वामी, कपिल महाराज, जॉय बेनर्जी, अहमदाबाद से मीता जानी, महेन्द्र पाण्ड्या,भोपाल से डॉ. हेमचन्द्र पाण्डेय, के.आर. उपाध्याय, गौतम गुरुजी, पं. राजेश दुबे, डॉ. विद्या भूषण सिंह, मुंबई से पं. विनोद शास्त्री, डॉ. हिना ओझा, राजस्थान से डॉ. राघव जी भट्ट, डॉ. ए.के शर्मा, आचार्य जगदीश, प्रकाश, पं. रमेश भोजराज द्विवेदी, बेंगलुरु से दीपिका जैनी, मनीष रावत, कोलकाता- संतोष लोहिया, एवं अन्य प्रांतों से भी ज्योतिर्विद सम्मिलित होंगे। वरीष्ठ ज्योतिष – वास्तु विद्वानों का सार्वजनिक अभिनन्दन किया जायेगा,आयोजन के मुख्य अतिथि महार्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति , विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति , एमबीआईयू के कुलपति, पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित रमेश शर्मा, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक, डॉक्टर चंद्रभूषण व्यास, समाज सेवी, उद्योगपति , राजनैतिक बंधु सम्मिलित होंगे। मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकाण्ड शोध संस्थान के संस्थापक आर्चाय पंडित संतोष भार्गव ने बताया कि वेदांग ज्योतिष महोत्सव में मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित ज्योतिष की पुस्तकों का मुख्य अतिथि द्वारा विमोचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।