राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोज
इन्दौर । श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वधान में विद्यार्थियों के जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजान किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने की इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रा. से.यो. के गीत गाये गए एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की नियमावली के साथ देश व समाज के प्रति कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा से निभाने हेतु डॉ. ललित चौहान द्वारा शपथ दिलाई गई ।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रणव श्रोत्रिय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में रा. से.यो.के सभी सदस्य उपस्थित रहे । संचालन रेड रिबन प्रभारी डॉ. अनिल शर्मा,आभार डॉ. भाविक वोरा ने दिया। प्रबंधन वर्ग ने कार्यक्रम की सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की।


