इन्दौर। दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवम् विकास बोर्ड -श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय नंदा नगर इंदौर में श्रमिक शिक्षा दिवस मनाया गया जिसमें श्री रमेश मेंदोला विधायक क्षेत्र क्रमांक २ मुख्य अतिथि के रूप में सामिल हुए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मीनारायण मारु
-अध्यक्ष, दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, क्षेत्रीय निदेशालय, इंदौर
-सदस्य, मप्र शहरी/ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल ने की कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री श्याम सुंदर यादव अध्यक्ष इंटूक एवं पूर्व अध्यक्ष क्षेत्रीय सलाहकार समिति रहे,
लोकेश विजयवर्गीय
– सदस्य, मप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, मध्यप्रदेश शासन कार्यक्रम में उपस्थित रहे । श्री अरविंद एस. धुर्वे क्षेत्र निदेशक सभी अतिथियों का फ़ुल माला एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया ।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन कहा की श्रमिकों उत्थान एवम् जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए इस बोर्ड की महत्त्व पूर्ण भूमिका रही है बस्ती बस्तियों में जाकर श्रमिकों को जागरूक कर उन्हें मुख्य धाराओं से जोड़ने का प्रयास इस बोर्ड द्वारा किया जाता है और यह प्रशंसनीय है अधिकांश स्थानों पर मैं स्वयं भेंट देकर अनुभव किया है ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शालिनी रमानी सचिव आप की मुश्कान जनजागृति मंच इंदौर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न ग़ैर सरकारी संस्थाओं से पदाधिकारी एवं ग्रामीण स्वयं सेवक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत मे सँस्था आपकी मुस्कान जन जागृति समिति द्वारा चलाए जा रही सीखो और कमाओ योजना के अंतर्गत परीक्षण लेने वाली किशोरी शहेनूर खान को ब्यूटी थेरपिस्ट कोर्स सप्पन करने के लिए सम्मानित किया।



