इंदौर।सृजन से विसर्जन तक जल एवम तालाब संरक्षण समिति, विजय सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संयुक्त रूप से श्रीवामा शिशु विहार, मुसाखेड़ी में 200 विद्यार्थियो को मिट्टी के गणपती जी बनाने का प्रशिक्षण श्रीमती बिंदु मेहता जी द्वारा दिया गया। समिति की ट्रस्टी श्रीमती हेमल कामत के द्वारा बच्चों को प्लास्टर ऑफ पेरिस से होने वाले प्रदूषण की जानकारी दी गई तथा शपथ दिलाई गई कि सभी अपने घरों में मिट्टी के गणेश जी की स्थापना करेगें तथा विसर्जन भी घर में ही करा जायेगा। श्रीवामा स्कूल संचालक श्रीमती सुनीता दीक्षित के द्वारा सभी का आभार माना गया। कार्यशाला में माधवी मोयदे, माधुरी मोयदे, श्रीमती अर्चना कौशिक एवम् मेघा बर्वे ने सहयोग किया।


