नागरिकों के अधिकारों की आजादी का संकल्प लें – मंधवानी

इंदौर । समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता राजा मंधवानी ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें नागरिकों के अधिकारों की आजादी का संकल्प लेना होगा । नागरिकों की इस आजादी को बरकरार रखना हमारा कर्तव्य है ।

मंधवानी  शहर के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित झंडा वंदन समारोह में भाग लेने के उपरांत माणिक बाग रोड पर स्थित राजमहल कॉलोनी, पल्सीकर कॉलोनी के गोल बगीचा, जैकब आजाद पंचायत और सुयोग हॉस्पिटल भंवरकुआं चौराहा पर झंडा वंदन किया । इस दौरान सहयोग हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता मित्र और अस्पताल के कर्मचारी भी अतिथि के रूप में शामिल हुए । इन आयोजनों के दौरान मंधवानी के द्वारा इंदौर शहर को गौरव दिलाने वाले स्वच्छता मित्रों का भी सम्मान किया गया ।

उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि हमारे देश को आजाद करने के लिए किए गए संघर्ष की स्मृति बनी रहे । हमें उन स्थितियों को ध्यान रखना होगा जिन स्थितियों में हमारे पूर्वजों ने देश को एक लंबी लड़ाई के बाद आजादी दिलाई है । इस समय आम नागरिकों के अधिकार को कायम रखना सबसे बड़ी चुनौती है ।