केसरी निस्वार्थ सेवा समिति का आयोजन
धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक से जुड़ी कई हस्तियों ने की शिरकत
इन्दौर ।केसरी निस्वार्थ सेवा समिति द्वारा रेसकोर्स रोड़ स्थित बॉस्केटबाल कॉम्प्लेक्स में देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिवार का सम्मान किया गया वहीं निर्धन बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित कर उन्हें छात्रवृत्ति भी वितरित की। केसरी निस्वार्थ सेवा समिति अध्यक्ष राहुल जैन (स्पोटर््स वल्र्ड) ने बताया कि भारत की संस्कृति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक मूल्यों पर काम करने वाली इस संस्था ने ये आयोजन स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प वाक्य मेरा देश-मेरी माटी कार्यक्रम के तहत किया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ की। कार्यक्रम में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद ले. गौतम जैन, शहीद कैप्टन श्रेयांश गांधी और शहीद फ्लाइट ले. संदीप जैन के परिवारजनों का सम्मान किया साथ ही निर्धन बच्चों को छात्रनिधि भी सम्मान पूर्वक भेंट की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपालसिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, आशा विजयवर्गीय, हुकूमचंद सांखला सहित हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराग जैन ने किया।
सामूहिक राष्ट्रगान की प्रस्तुति- राहुल जैन ने बताया कि कार्यक्रम देशभक्ति पर आधारित किया गया। जिसमें सभी आम से लेकर खास को अखंड भारत की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के शुरूआत में सामूहिक राष्ट्रगान भी हुआ। इसके पश्चात सभी कलाकारों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति देकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बॉस्केटबाल में उपस्थित सभी श्रोताओं ने अपने मोबाइल की टार्च चालू कर सभी कलाकारों को अभिवादन भी किया।


