माधव सृष्टि परिसर में 100 करोड़ की लागत से कैंसर केयर सेंटर का निर्माण तेजी से जारी

 

इंदौर। स्वस्थ व्यक्ति ही समर्थ राष्ट्र का निर्माण करता है। इसी भावसूत्र के साथ श्री गुरूजी सेवा न्यास द्वारा स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र, सहयोग से मीडियाकर्मियों एवं परिजनों के लिए “माधव सृष्टि” चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर परिसर में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। कैम्प का शुभारम्भ अध्यक्ष, इंदौर विकास प्राधिकरण, जयपाल सिंह चावड़ा, वरिष्ठ पत्रकार सद्गुरूशरण अवस्थी, अमित मंडलोई, डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ, डाॅ. माधव हसानी, सेंट्रल लेब की डायरेक्टर डाॅ. विनिता कोठारी एवं रिटायर्ड डीआईजी धर्मेंन्द्र चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया ।

श्री गुरूजी सेवा न्यास के प्रकल्प संयोजक गोपाल गोयल ने बताया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सभी मीडियाकर्मी समाज को व्यवस्था की सही तस्वीर दिखाने का कार्य पूरी सजगता से करते आ रहें हैं लेकिन वे अत्यधिक कार्य भार के कारण अपने और परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं रह पाते। इस वजह से उन्हें कई प्रकार की बीमारियों का सामना करने की संभावना बढ़ जाती है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढे़ तथा यदि कोई समस्या हो भी तो प्रारंभिक स्थिति में ही उसका निदान हो सके इस उद्देश्य के साथ मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया । इस कैम्प में सभी आवश्यक जांचें, हेल्थ चेक अप, नेत्र परीक्षण, हेल्थ अवेयरनेस कॉउंसलिंग की सुविधा निःशुल्क प्रदान की गई । इस कैम्प में करीब 300 मीडियाकर्मियों एवं परिजनों ने लाभ प्राप्त किया । जांच रिपोर्ट आने के बाद मीडियाकर्मी 16 अगस्त को न्यास परिसर में स्थित परामर्श केंद्र में डॉक्टर्स से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं ।

इस अवसर पर बताया गया कि माधव सृष्टि परिसर में 100 करोड़ की लागत से समग्र कैंसर केयर सेंटर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस सेंटर में एक तिहाई दरों पर केंसर का इलाज किया जाएगा साथ ही मरीजों एवं परिजनों के भोजन एवं आवास के लिए 100 कमरे, भोजनशाला, प्रशिक्षण केंद्र, सभी इलाज पद्धतियाँ सहित कई सुविधाएँ किफायती दरों पर उपलब्ध होंगी।अतिथियों ने निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि पत्रकार बंधु पूरी लगन से पत्रकारिता के पवित्र कार्य में संलग्न हैं। ऐसा देखा गया है पत्रकार बंधु अपने कार्यों में इतने व्यस्त रहते हैं कि अन्य प्राथमिकताओं सहित स्वास्थ्य की चिंता कर ही नहीं पाते। इस कारण आज का यह कैम्प निश्चित रूप से बहुत उपयोगी साबित होगा। वरिष्ठ पत्रकार सद्गुरूशरण अवस्थी, राज्य संपादक, नईदुनिया ने कहा कि पत्रकारों को अपने कार्यों के साथ साथ नियमित स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराना चाहिए। पत्रकार स्वयं फिट होंगे तभी समाज को सही दिशा दिखा सकेंगे। अमित मंडलोई, स्थानीय संपादक दैनिक भास्कर ने कहा कि लोगों में एक आम राय होती है कि पत्रकारों का जीवन ग्लैमर पूर्ण होता है वे बड़ी डिग्नीटरीज से मुलाकात करते हैं, बड़े नेताओं, अधिकारियों इत्यादि से मेलजोल रखते हैं लेकिन इस ग्लैमर के पीछे की सच्चाई बड़ी कड़वी होती है। अनियमित कार्य के घंटे, असमय भोजन तथा कम नींद सहित ऐसे कई कारण होते हैं जिनसे पत्रकारों को मालूम ही नहीं पड़ता कि वे कब बीमारी का शिकार हो गए। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने कहा कि गुरुजी सेवा न्यास समाज के अंतिम व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता का भागीरथी प्रयास कर रहा है जो कि निश्चित रूप से सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन सीए अभय शर्मा ने किया। आभार न्यास के अध्यक्ष डॉ. मुकेश मोढ़ ने व्यक्त किया। इस अवसर पर स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला, गणेश एस चौधरी, सचिव आकाश चौकसे, रवि चावला, कोषाध्यक्ष सोनाली यादव एवं प्रवीण धनोतिया ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।