अमित और सिराज में होगा कैरम का फाइनल
इंदौर। अमित त्रिवेदी और सिराज अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित जीवन साहू स्मृति कैरम स्पर्धा के एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। वहीं विभूति शर्मा और राजू घोलप ने अतुल लागू स्मृति टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में स्थान बनाया।
इंदौर प्रेस क्लब में खेली जा रही कैरम स्पर्धा के पहले सेमीफाइनल में अमित त्रिवेदी ने दिनेशसिंह देवड़ा को संघर्षपूर्ण और रोचक मुकाबले में 18-11 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। अमित ने मुकाबले में शुरू में ही बढ़त बनाकर दिनेशसिंह पर दबाव बनाए रखा। अंतिम बोर्ड में दिनेश सिंह ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। अमित का फाइनल में मुकाबला सिराज अहमद से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में शाकिर सिद्दिकी को 24-13 से पराजित किया। इससे पूर्व खेले गए कैरम के एक रोचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमित त्रिवेदी ने अंतिम बोर्ड में एक साथ दो गोटियां लेकर प्रदीप चौधरी को 21-17 से पराजित किया। अन्य मुकाबलों में सिराज अहमद ने फिरोज खान को 27-8 से, दिनेश देवड़ा ने उमेश सेन को 25-13 से तथा शाकिर सिद्दिकी ने एम.एल. शाह को 27-8 से पराजित किया। इससे पूर्व खेले गए दूसरे दौर के एक मुकाबले में शाकिर सिद्दिकी ने जीतू शिवरे को एक तरफा मुकाबले में 25-0 से मात दी।
शर्मा और घोलप के बीच खिताबी मुकाबला
राष्ट्रीय वेटरंस चैम्पियन विभूति शर्मा ने टेबल टेनिस के एकतरफा पहले सेमीफाइनल में रफी मोहम्मद शेख को 11-3, 11-3, 11-7 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में राजू घोलप को किरण वाईकर के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा। घोलप ने चार गेमों तक चला मुकाबला 12-10, 8-11, 11-7, 11-8 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। कैरम स्पर्धा का खिताबी मुकाबला 26 जुलाई को दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। इसके पूर्व तीसरे स्थान के लिए होने वाले मुकाबले में दिनेशसिंह देवड़ा और शाकिर सिद्दिकी आमने-सामने होंगे। टेबल टेनिस स्पर्धा में तीसरे स्थान के लिए मुकाबला किरण वाईकर और रफी मोहम्मद शेख के बीच 12.30 बजे से होगा।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं शिक्षाविद गिरधर नागर, भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी टीनू जैन, माहेश्वरी समाज के अजय शारडा और समाजसेवी जितेंद्र गर्ग ने खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया।