उस्ताद, खलीफाओं, मंडल पदाधिकारी व सदस्यों को किया सम्मानित, वाल्मिकी समाज के पटेल व चौधरियों को श्रीजाहर वीर गोगा देव सम्मान से नवाजा
इन्दौर । युवा वर्ग देश व समाज के विकास के लिए हमेशा से ही तत्पर रहता है। युवा वर्ग अब इस बात को समझ चुका है कि देश व समाज के लिए जो भी कार्य करना है उसे पूर्ण लगन व निष्ठा के साथ करना होगा। वह स्वयं किए जाने वाले कार्य ईमानदारी व सही ढंग से करता है तो देश व समाज विकास के पथ पर हमेशा अग्रसर होगा। उक्त विचार वायएन रोड़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में संस्था पुरूषार्थ वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित श्री जाहर वीर गोगा देव सम्मान समारोह के दौरान अध्यक्ष नानूराम कुमावत ने व्यक्त किए। उन्होंने समाज के युवाओं से कहा कि समाज को बेहतर दिशा देने के लिए उसे अपनी विचारधारा में भी बदलाव लाने की जरूरत है। देश का निर्माण अच्छे समाज से ही होता है। हमारे पूर्वजों के दिलों में दूसरों के प्रति ङ्क्षचताएं थीं। वे बुद्धिमान, उदार, सहिष्णु न्यायप्रिय, संवेदनशील थे। आज इन्हीं चीजों की जरूरत है। इन्हीं परंपराओं को कायम रखना हैं तो समाज के युवाओं को आगे आना होगा।
संस्था पुरूषार्थ वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 300 से अधिक उस्ताद, खलीफाओं, मंडल पदाधिकारी व सदस्यों का सम्मान प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में वाल्मिकी समाज के पटेल व चौधरियों को भी श्रीजाहर वीर गोगा देव सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद शंकर लालवानी, कृष्णमुरारी मोघे, नगर महामंत्री सविता अखंड, आरएसएस के अमृतलाल नाहर, मुकेश राजावत, पूर्व पार्षद संजय कटारिया, दीनेश रानीवाल, नंदु पहाडिय़ा, मंडल अध्यक्ष अमित रघुवंशी सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीरज चौहान ने किया एवं आभार रवि खोखर ने माना।
साफा व भगवा दुपट्टों से किया सम्मान- संस्था पुरूषार्थ अध्यक्ष नानूराम कुमावत ने बताया कि रविवार को आयोजित सम्मान समारोह के पूर्व सभी अतिथियों व आंगतुकों का प्रवेश द्वार पर ही चंदन का टीका व भगवा दुपट्टा ओड़ाकर स्वागत किया गया। वहीं सम्मान समारोह में सभी खलिफा, उस्तादों, मंडल पदाधिकारी, व सदस्यों को पारंपरिक सांफा भी पहनाया गया। सभी मुख्य अतिथियों ने वाल्मिकी समाज के वरिष्ठों को उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने एवं अन्य समाजों को प्रेरित करने के साथ ही युवाओं को भी समाज की मुख्यधारा से जोडऩे की बात कही।
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-


