मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में अच्छी सोच के व्यक्ति जुड़े रहे हैं-लालवानी

इंदौर ।सांसद  शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य एवम अजित सिंह नारंग जी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों का स्वागत एवम शपथ गृहण का कार्यक्रम मालवा चैंबर सभागृह में किया गया।
*सांसद शंकर लालवानी ने कहा पहले ही मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में अच्छी सोच के व्यक्ति जुड़े रहे हैं आज लग रहा है कि इंदौर के अन्य संस्थानों एवं प्रबुद्ध जनों को जोड़कर यह संस्था न केवल व्यापार एवं उद्योग में सकारात्मक कार्य कर सकेगी बल्कि इंदौर के उचित विकास में सहयोग करेगी । मैं समय-समय पर आपके साथ बैठक करता रहूंगा ताकि इतना बड़ा समूह जिसमें एक से बढ़कर एक अच्छी सोच के वरिष्ठ जन हैं उनसे सलाह करके हम एक साथ इंदौर को और आगे बढ़ाएंगे।*

*मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग जी ने बताया कि व्यापार एवं उद्योगपतियों की 1936 से स्थापित संस्था मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा व्यापार और उद्योग क्षेत्र के एवं विकास से जुड़े हुए प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में शामिल किया गया है। यह मनोनयन आगामी 3 वर्षों के लिए किया गया है। इसमें विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी,  मार्गदर्शक सलाहकार समिति में किए गए हैं*पदाधिकारियों की सूची:-जी एन शर्मा ,   मुख्य संरक्षक:- अशोक बड़जात्या , चेयरमैन आई आर कुमार, वाइस चेयरमैन प्रमोद डफरिया , वाइस चेयरमैन मुरली खंडेलवाल, संयुक्त सचिव ,मार्गदर्शक,सलाहकार समिति:- डॉ संतोष वाधवानी,पुरषोत्तम पंसारी, गिरधर गोपाल नागर, संजय अग्रवाल, आलोक दवे,  सतीश मित्तल, विनय कालानी , दिलीप देव, वी के गुप्ता, डॉ मकरंद शर्मा, दर्शन कटारिया, सी एल मुकाती, राजेंद्र त्रेहान,कार्यकारिणी सदस्य:-राजेश अग्रवाल,यशवर्धन सिंह, प्रतीक दुआ*कार्यक्रम का संचालन ईश्वर बाहेती ने किया एवं आभार प्रदर्शन सुरेश हरियानी ने किया*