इंदौर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, सखी-बहिनपा मैथिलानी समूह इंदौर इकाई द्वारा बापट चौराहा स्थित भारत माता मंदिर परिसर में पर्यावरण संरक्षण हेतु आम, जामुन, संतरा, नींबू, और अमरूद जैसे मौसमी फलों के पौधों का रोपण किया गया। जानकारी देते हुए सखी-बहिनपा मैथिलानी समूह इंदौर इकाई की प्रभारी रितु झा ने कहा कि इस कार्यक्रम में इंदौर सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की शारदा झा, कविता झा सहित समूह की वरिष्ठ एवं युवा सदस्याएं उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से हम अपने आसपास का पर्यावरण सुरक्षित रख सकते हैं, क्योंकि वृक्ष हमें ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं जो हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
श्रीमती झा ने कहा कि सखी बहिनपा मैथिलानी समूह समय समय पर अनेकों तरह के आयोजन कर ना सिर्फ समाज के प्रवासियों में मिथिला के संस्कार, संस्कृति, पर्व त्यौहार, खानपान को प्रसारित करता है और समाजजनों को उन्हें अपनाने के लिए प्रेरित करता है बल्कि शहर के गरीब लोगों, महिलाओं एवं बच्चों को भी उन्हें आर्थिक रूप से सबल बनाने एवं पढ़ने में मैथिल समाज की महिलाओं के सहयोग से मदद करता है।


