‘मिस इंडिया जूनियर 2023″ ने यंग टैलेंट के लिए खोले फैशन और फिल्म इंडस्ट्री के रास्ते
• 12 राज्यों की 2000 से ज्यादा गर्ल चाइल्ड ने लिया हिस्सा, फिनाले में शामिल हुईं 115 पार्टिसिपेंट्स
*मुंबई, *: फैशन, मॉडलिंग और एक्टिंग के इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने वाले बहुप्रतीक्षित इवेंट ‘मिस इंडिया जूनियर 2023″ का ग्रैंड फिनाले मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को कन्वेंशन सेंटर में सम्पन्न हुआ। 4 वर्ष से 15 वर्ष तक की गर्ल चाइल्ड के टैलेंट को निखारने वाले इस इवेंट का फिनाले तीन दिन तक चला। 21, 22 और 23 अप्रैल को 115 पार्टिसिपेंट्स को अलग-अलग लेवल को परखने के बाद चार अलग-अलग उम्र की कैटेगरी में विनर्स की घोषणा की गई। शो को टेलीविजन इंडस्ट्री के टॉप सेलिब्रिटी किड्स और इन्फ्लूएंसर का भरपूर सहयोग मिला। क्लब महिंद्रा, पिट एंड मिट आई वियर और छोटा गब्बर डॉट कॉम ने इस इवेंट को विशेष सहयोग दिया।
*हर कैटेगरी में एक विनर, दो रनर अप*
4 से 6 वर्ष की कैटेगरी में जबलपुर की यामी खंडेलवाल विनर रहीं। जबकि दिल्ली की रिषिता शर्मा और मायांशी बजाज फर्स्ट और सेकंड रनरअप रहीं। 7 से 9 वर्ष की कैटेगरी में नई दिल्ली की वैष्णवी सिंह विनर, बैंगलोर की द्रुति चक्रहारी फर्स्ट और नासिक की परिधि परदेशी सेकंड रनरअप चुनी गईं। 10 से 12 वर्ष की कैटेगरी में मैंगलोर की रिधि शेट्टी विनर घोषित की गईं जबकि मुंबई, ठाणे की स्वरा अमित भांबरे फर्स्ट और रायपुर की डोलसी दरयानी सेकंड रनर बनीं। 13 से 15 वर्ष की कैटेगरी में सिलिगुड़ी की संवर्दना मुखिया विनर चुनी गईं जबकि लखनऊ की मन्नत सांघा फर्स्ट और वाराणसी की अनुष्का केशरी सेकंड रनर अप रहीं।
*इंटरनेशनल लेवल की सेलिब्रिटीज थीं ट्रेनर और जज*
‘मिस इंडिया जूनियर 2023″ में गर्ल चाइल्ड के टैलेंट को निखारने का काम मॉडलिंग और फैशन इंडस्ट्री की टॉप सेलिब्रिटी द्वारा किया गया। मिस यूनिवर्स इंडिया नोयोनिता लोध ने पार्टिसिपेंट्स की ग्रूमिंग की और ट्रेनिंग दी। मेंटर अभिनेता विपुल रॉय और डायरेक्टर यतिन गांधी थे। ग्रैंड फिनाले के जज फिल्म एक्ट्रेस नेहा धूपिया, अभिनेता विपुल रॉय, डायरेक्टर यतिन गांधी, इंटरनेशनल ब्यूटी एजुकेटर उन्नति सिंह, मॉम्स ब्लॉगर श्रेया सिंह, किड्स कास्टिंग डायरेक्टर शोभा गौरी, माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉरपोरेशन की सीईओ मृदुला सोनी और डायरेक्टर सरबजीत सिंह थे।
*35 इन्फ्लूएंसर को मिले अवार्ड*
माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर सरबजीत सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में सोशल मीडिया और मास इन्फ्लूएंसर भी फिनाले में शामिल हुए थे। इनमें से 35 को इंडियन यंग सेलिबिटी इन्फ्लूएंसर अवार्ड्स दिए गए। इनमें रीवा अरोरा आदि नाम शामिल थे।
*बेस्ट जूनियर मिस इंडिया किड्स डिजाइनर अवार्ड*
फिनाले में 20 से ज्यादा डिजाइनर ने अपने कलेक्शन को पार्टिसिपेंट्स के साथ शोकेस किया। हर कैटेगरी में दो राउंड रखे गए थे। एक पार्टी वेयर था और दूसरा गाउन राउंड था। पार्टिसिपेंट्स ने अपने स्पेशल डिजाइनर ड्रेस पहनकर रैंप वॉक करने से लेकर एक्टिविटी को पूरा किया। शो में फिल्म इंडस्ट्रीज की नामी सेलिब्रिटीज के साथ कई डिजाइनर्स ने भी शिरकत की। उम्दा कलेक्शन पेश करने पर बेस्ट जूनियर मिस इंडिया किड्स डिजाइनर अवार्ड भी दिया गया।
*अब तक का सबसे बड़ा टेलेंट प्लेटफॉर्म*
माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर सरबजीत सिंह ने बताया कि यह शो देश भर की गर्ल चाइल्ड के लिए अब तक सबसे बड़ा टैलेंट प्लेटफॉर्म साबित होगा। इसमें न सिर्फ उनके टैलेंट को निखारा गया बल्कि उन्हें ज्यादा कॉन्फिडेंट, सेल्फ डिपेंड और स्किल्ड बनाने की ट्रेनिंग भी दी गई। सिर्फ फैशन और मॉडलिंग शो इस इवेंट का हिस्सा नहीं है। बल्कि कई वर्कशॉप और ट्रेनिंग सेशन के जरिए उनका पर्सनालिटी डेवलपमेंट किया गया।
*फिल्म, टेलीविजन और फैशन इंडस्ट्री से जुड़ने का मौका*
इवेंट की थीम ‘विविधता में एकता” रखी गई क्योंकि इसमें 12 राज्यों की संस्कृति को जोड़ने का काम किया गया। इसमें 12 राज्यों के 20 शहरों की 2000 से ज्यादा गर्ल चाइल्ड शामिल हुईं। टेलीविजन, फिल्म, फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाकर इंटरनेशनल लेवल पर प्रसिद्धि हासिल करने की चाह रखने वाली गर्ल चाइल्ड और उनके पेरेंट्स के लिए यह इवेंट उनके लिए सुनहरा अवसर साबित होगा। पार्टिसिपेंट्स को टीवी एक्टर्स, मॉडल्स और प्रोफेशनल ट्रेनर्स द्वारा मॉडलिंग, रैंप वॉक, कम्युनिकेशन स्किल्स, डांसिंग, एक्टिंग, लैंग्वेज कमांड, बिहेवियर कंट्रोल, पर्सनल ग्रूमिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ कई तरह की ट्रेनिंग दी गई। नए पार्टिसिपेंट्स को प्लेटफॉर्म देने वाली कई हस्तियां इस इवेंट से जुड़ी हैं और संभव है कि वे अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए पार्टिसिपेंट्स और विनर्स को मौका दें।
*400 से ज्यादा इवेंट्स*
माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉर्पोरेशन 16 वर्षों से किड्स इवेंट इंडस्ट्री में हैं और अलग-अलग तरह के 400 से ज्यादा शो, इवेंट्स और कॉम्पिटिशन करवा चुके हैं। डायरेक्टर सरबजीत सिंह ने बताया कि आने वाले समय में भी इसी तरह अलग-अलग उम्र के पार्टिसिपेंट्स के लिए इवेंट्स, कॉम्पिटिशन और शो आयोजित होंगे। जिससे न सिर्फ उनके टैलेंट को निखारा जाएगा बल्कि उन्हें करियर बनाने के अवसर के साथ इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म तक पहुँचने का मौका भी मिलेगा।